Dengue in Moradabad : जिले में डेंगू से 13 नए रोगी मिले, लाकड़ी फाजलपुर में एक की मौत
Dengue in Moradabad जिले में डेंगू के 13 नए पीड़ित रोगी मिले हैं। लाकड़ी फाजलपुर में एक की मौत हुई है। गुरुवार रात में डेंगू की जांच रिपोर्ट मिली है। इसमें बिलारी के तीन 10 मुगलपुरा सोनकपुर पाकबड़ा आदि क्षेत्रों में रोगी मिले हैं।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Dengue in Moradabad : जिले में डेंगू के 13 नए पीड़ित रोगी मिले हैं। लाकड़ी फाजलपुर में एक की मौत हुई है। गुरुवार रात में डेंगू की जांच रिपोर्ट मिली है। इसमें बिलारी के तीन, 10 मुगलपुरा सोनकपुर पाकबड़ा, आदि क्षेत्रों में रोगी मिले हैं।
जिले में 3942 रोगियों की जांच की गई है। इसमें 275 बुखार के पीड़ित पाए गए हैं। सभी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एमसी गर्ग ने बताया कि लाकड़ी फाजलपुर में डेंगू रोगी अधिक पाए जाने की सूचना मिली है। इस क्षेत्र के रहने वाले एक रोगी की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को लाकड़ी फाजलपुर भेजा गया है।
कोरोना के भी लगाए गए टीके : कोरोना टीकाकरण के नोडल अधिकारी डाॅ. दीपक वर्मा ने बताया कि जिले में 11 हजार 624 लोगों को टीका लगाया गया है। टीका लगाने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
पांच व्यक्ति और निकले डेंगू संक्रमित, बुखार के 318 मरीज : अमरोहा में एलाइजा जांच में पांच व्यक्ति और डेंगू पाजिटिव पाए गए हैं। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। जिससे डेंगू केसों की संख्या बढ़कर 670 हो गई है। वहीं सरकारी अस्पतालों में बुखार के 318 मरीज पाए गए हैं । सीएमओ डाॅ. संजय अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच में पांच व्यक्ति और संक्रमित निकले हैं। सभी को कई दिन से बुखार आ रहा था। जिसमें स्वजन ने पहले तो स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया, लेकिन राहत नहीं मिलने पर निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में दोपहर दो बजे तक 3553 मरीजों की ओपीडी हुई। इनमें से 318 बुखार के मरीज निकले। जबकि सात टाइफाइड और 27 डायरिया के मरीज पाए गए। गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Edited By Narendra Kumar