Move to Jagran APP

Covid Help Desk News : आइआइटी, एनआइटी व अन्य इंजीनियरिंग कालेज के छा़त्राें की मेहनत लाई रंग, अब वाटसएप ग्रुप पर मिल रहा ये रिस्पांस

Covid Help Desk News कोविड की महामारी से निपटने के लिए कुछ लोगों ने कोविड हेल्प मुरादाबाद नाम से एक ग्रुप बनाया है। पिछले एक महीने से लोगों की मदद को लेकर काफ़ी सक्रिय हैं। इस मुहिम की शुरुआत एक वाट्सएप ग्रुप से की गई है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Thu, 27 May 2021 09:40 AM (IST)Updated: Thu, 27 May 2021 09:40 AM (IST)
Covid Help Desk News : आइआइटी, एनआइटी व अन्य इंजीनियरिंग कालेज के छा़त्राें की मेहनत लाई रंग, अब वाटसएप ग्रुप पर मिल रहा ये रिस्पांस
Covid Help Desk News : आइआइटी, एनआइटी व अन्य इंजीनियरिंग कालेज के छा़त्राें की मेहनत लाई रंग

मुरादाबाद, जेएनएन। Covid Help Desk News : कोविड की महामारी से निपटने के लिए कुछ लोगों ने कोविड हेल्प मुरादाबाद नाम से एक ग्रुप बनाया है। पिछले एक महीने से लोगों की मदद को लेकर काफ़ी सक्रिय हैं। इस मुहिम की शुरुआत एक वाट्सएप ग्रुप से की गई है। जिसमें शहर के अब करीब 1000 लोग जुड़ चुके हैं। इस हेल्पलाइन का संचालन आईआईटी, एनआईटी तथा अन्य इंजीनियरिंग कालेज के करीब तीस छात्र कर रहे हैं।

loksabha election banner

इसमें मुख्य रूप से आइआइटी रूड़क़ी से स्नातक अर्पित अग्रवाल, आइआइटी बाम्बे के नमन अग्रवाल, एश्वर्या अग्रवाल, सुरभि श्रीवास्तव, अंशुल पंवार, अभिमन्यु चौहान, आइआइटी खड़गपुर से अस्तित्व, भारती विद्यापीठ, पुणे की निधि कांदपाल योगदान दे रहे हैं। इस हेल्पलाइन के माध्यम से अभी तक करीब 70 घरों तक आक्सीजन सिलिंडर दे चुके हैं। कई लोगों को प्लाज़्मा/रक्त एवं हॉस्पिटल बेड भी उपलब्ध कराए गए हैं।

बिलारी के सहसपुर स्थित गांव फत्तेपुर नत्था में संस्था ने ऑक्सीमीटर, भाप के स्टीमर, थर्मामीटर, मास्क, सैनिटाइजर, कोविड के दवाइयों की किट, 15 दिन के राशन का थैला तक़रीबन सौ ग्रामीणों में बांटा। इस टीम का नेतृत्व कर रहे अमित दुबे ने बताया कि गांव में पूर्व प्रधान अरमान सिंह और समाजसेवी प्रेम कुमार ने उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में मदद की।

विशाल सिंह, दिशांत शुक्ला और संतोष चौबे ने ग्रामीणों से कोविड से जुड़ी किसी भी ज़रूरत या सूचना के लिए हेल्पलाइन नम्बर 7042376001 पर काल करने की अपील की। कोविड हेल्प मुरादाबाद के संचालक विवेक ठाकुर ने कहा कि हमारी टीम हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाना चाहती है और इस कार्य में सभी लोगों से सहयोग अपेक्षित है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.