Move to Jagran APP

CBSE 10th Result 2021 : सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित, छात्र-छात्राओं ने स्‍कूल पहुंच मनाई खुशी

CBSE 10th Result 2021 सीबीएसई 10वीं का परिणाम आ चुका है। जैसे ही छात्र और छात्राओं ने अपने बेहतरीन अंक देखें वे खुशी से उछल पड़े। तमाम छात्र और छात्राएं पहले से की स्‍कूल में पहुंच चुके थे। सबने म‍िलकर अपने अंदाज में खुशी मनाई।

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 03 Aug 2021 01:58 PM (IST)Updated: Tue, 03 Aug 2021 01:58 PM (IST)
CBSE 10th Result 2021 : सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित, छात्र-छात्राओं ने स्‍कूल पहुंच मनाई खुशी
मुरादाबाद के पीएमएस स्कूल में खुशी मनाते छात्र और छात्राएं।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। सीबीएसई 10वीं का परिणाम आ गया है। स्कूलों ने परिणाम देखना शुरू कर दिया है। छात्रों ने भी परिणाम देखा। कोरोना के कारण बिना परीक्षा के अबकी बार परिणाम 9वीं व 10वीं की अर्द्धवार्षिक व प्री बोर्ड के अंकों के आधार पर घोषित किया गया है। परिणाम आने पर छात्र और छात्राएं स्कूल की ओर दौड़े और शिक्षकों का आशीर्वाद लिया। जिनके 90 फीसद से ऊपर अंक आए हैं उनकी खुशी देखने लायक लग रही थी। वहीं परीक्षा में मनमाफ‍िक अंक न आने पर कुछ न‍िराश भी द‍िखाई द‍िए। 

prime article banner

डीपीएस, पीएमएस,आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, सैंटमेरीज और केसीएम स्कूल के कई छात्रों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। केसीएम स्कूल के दो और सैंटमेरीज की छात्राएं 99.2 फीसद पर रहीं। बाकी स्कूल के भी एक-एक छात्र 99.2 फीसद के साथ पास हुए हैं। बिना परीक्षा के खूब अंक बरसे हैं। छात्रों की खुशी देखते ही बनी। मिठाई लेकर स्कूल पहुंचे छात्रों ने अभिभावकों व शिक्षकों के हाथ से मिठाई खाई और खिलाई। रेस्टोरेंट में भी छात्र छात्राओं की भी भीड़ रही। 90 से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले परिणाम से संतुष्ट नजर आए।

मंडल के रामपुर, अमरोहा, सम्‍भल में भी परीक्षा पर‍िणाम आने पर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। उन्‍होंने खुशी के इस मौके को पर‍िवार, गुरुजनों और दोस्‍तों के साथ साझा क‍िया। पर‍िणाम आने से पहले ही वे काफी उत्‍सुुक थे। नए पैटर्न पर घोषित परीक्षा पर‍िणाम को लेकर अभिभावक भी इस बार अलग अनुभव से गुजर रहे हैं। रामपुर के दयावती मोदी अकादमी में भी 10वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्र और छात्राओं ने खुशी मनाई। 

12वीं में 40 हजार पास, कालेजों में होंगे एक सीट पर पांच दावेदार : कोरोना काल में बिना परीक्षा 12वीं का परिणाम सभी बोर्ड घोषित कर चुके हैं। इसमें 99.98 फीसद यानि 41238 में 40421 उत्तीर्ण हुए हैं। जिससे डिग्री कालेजों में प्रवेश के दावेदारों की संख्या भी बढ़ी है। शहर के जिन कालेजाें में गांव और शहर के छात्रों की प्रवेश लेने में रुचि है, वह पांच हैं। इन पांच कालेज में सभी वर्गों की मिलाकर कुल 7936 सीट हैं। जिससे मेरिट भी हाई जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की बात करें तो 40 फीसद से ज्यादा छात्र 90 अंकों से ऊपर लेकर आए हैं। उप्र बोर्ड में भी अबकी बार लगभग सभी के पास होने से मेरिट हाई रहेगी। यह बात दीगर है कि प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्र अन्य शिक्षण संस्थान में भी प्रवेश लेंगे लेकिन, इनका फीसद आम कालेजों में सामान्य पढ़ाई से कम ही रहता है। शहर में हिंदू कालेज में सर्वाधिक सीट स्नातक प्रथम वर्ष में हैं। उसके बाद केजीके कालेज में भी प्रवेश के लिए दबाव रहेगा। कालेजों ने अपनी वेबसाइट को प्रवेश की नई गाइड लाइन के तहत अपडेट किया है।

कालेज स्तर पर स्नातक में सीट

कालेज            बीए            बीकाम             बीएससी मैथ्स               बीएससी बायो

हिंदू कालेज      1140           960                 960                           560

केजीके कालेज 1040            560                160                            240

दयानंद कालेज    560         160  (केमि., बाटनी, जूलाजी)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.