Move to Jagran APP

रामपुर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने 27 किसानों पर लगाया 16 करोड़ का जुर्माना

Big action on illegal mining in Rampur अवैध खनन करने वालों के खिलाफ रामपुर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने खेतों में चोरी छिपे अवैध तरीके से खनन करने वाले 27 लोगों के विरुद्ध 16 करोड़ 41 लाख रुपये की आरसी जारी की है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Thu, 11 Nov 2021 10:01 PM (IST)Updated: Thu, 11 Nov 2021 10:01 PM (IST)
रामपुर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने 27 किसानों पर लगाया 16 करोड़ का जुर्माना
जिलाधिकारी ने 27 लोंगों की आरसी जारी कर दी। इनमें एक व्यक्ति उत्तराखंड का है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Big action on illegal mining in Rampur : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ रामपुर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने खेतों में चोरी छिपे अवैध तरीके से खनन करने वाले 27 लोगों के विरुद्ध 16 करोड़ 41 लाख 17 हजार 103 रुपये की आरसी जारी कर दी है। जिलाधिकारी ने पिछले दिनों उप जिलाधिकारी स्वार और उप जिलाधिकारी टांडा की टीम बनाकार अवैध खनन की जांच कराई थी, तब स्वार के पट्टी कला घोसीपुरा गांव में कोसी नदी के किनारे खेतों में अवैध खनन होते पाया गाया था।

loksabha election banner

इस पर प्रशासन ने खेत स्वामियों पर जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किए थे। लेकिन, खेत स्वामियों ने जुर्माना अदा नहीं किया। इसपर गुरुवार को जिलाधिकारी ने 27 लोंगों की आरसी जारी कर दी। इनमें एक व्यक्ति उत्तराखंड का है, जबकि अन्य 26 लोग पट्टी कला घोसीपुरा गांव के हैं। जिलाधिकारी ने इनसे वसूली के लिए आरसी तहसील को भेज दी हैं। जिलाधिकारी का कहना है कि अवैध खनन किसी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। आरसी जारी होने के बाद भी इन लोगों ने जुर्माना अदा नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

हाईकोर्ट ने भी दिए थे आदेश : जिले में कोसी नदी किनारे पहले भी अवैध खनन होता रहा है। साल 2017 में हाईकोर्ट ने रामपुर में तैनात रहे दो जिलाधिकारियों राजीव रौतेला और राकेश कुमार सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए थे। तब शासन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई। जांच में जिलाधिकारी तो बच गए थे, लेकिन खनन अधिकारी और कई कर्मचारी फंस गए थे, जिन्हें निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद भी अवैध खनन के मामले सामने आते रहे। मौजूदा जिलाधिकारी के संज्ञान में भी अवैध खनन का मामला सामने आया तो उन्होंने जांच कराई।

खेतों में अवैध खनन कराने में फंसे 27 किसान, पांच महिलाएं भी शामिल :  कोसी नदी किनारे किसान खनन माफिया से मिलकर अपने खेतों में चोरी छिपे अवैध तरीके से खनन कराते हैं। जांच पड़ताल में अवैध खनन पाए जाने पर इनके खिलाफ आरसी जारी कर दी गई है। ये लोग स्वार के पट्टी कला घोसी पुरा में खनन कराते रहे हैं। डीएम ने जिनके खिलाफ आरसी जारी की है, उनमें उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के सुल्तानपुर पट्टी निवासी विक्की सागर भी शामिल है। इनकी 13073300 की आरसी जारी हुई है।

इनके अलावा पट्टीकला घोसीपुरा की रईसन की 8159600, मकसूद हुसैन की 9440000, और मुस्तकीम अली, अली बख्श, करीम बख्श व बानो की 30923000 की आरसी तहसील को भेजी गई है। गिरधारी की 7776800, मेवाराम व सोमपाल व फूल सिंह पुत्रगण बुध्दा की 1520660, निन्दर सिंह, बलविन्दर सिंह पुत्रगण बलदेव सिंह की 5724200, पूरन सिंह, सतेन्द्र सिंह, मुखविन्दर सिंह की 8120000 की आरसी काटी गई है। सईद अहमद व चांद मोहम्मद पुत्रगण हबीब अहमद,की 3293750, गुरदीप सिहं की 3036020, रानी की 2312000, नामे अली व भूरा पुत्रगण सद्दीक की 3203000 की आरसी जारी की है।

मुस्तकीम अली की 2813600, रईस अहमद की 2048000, अब्दुल मत्रान व मोहम्मद इरफान की 3684800, शहादत हुसैन की 9704000, मोहम्मद अकरम की 1667180, वक्शी सिंह की 10522400, बतूलन की 15644000, विशम्बर सरनकी 3360080, सलमा की 7328000, हनीफ की 2100800, चन्दवती की 1701803, इन्दल की 1474130, गिरधारी की 1768160, राजू व जितेन्द्र पुत्रगण प्रेम सिंहकी 1405820 एवं अरमान अली की 2312000 की आरसी तहसील भेजी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.