Move to Jagran APP

सावधान, अमरोहा में घूम रहे हैं रुपये Double करने वाले ठग, करोड़ों ठग चुके दस लोगों पर पुलिस ने दर्ज की FIR

Cheaters roaming in Amroha औद्योगिक नगरी गजरौला में संचालित एक चिटफंड कंपनी द्वारा पैसा दोगुना करने के नाम पर 15 एजेंटों से लगभग चार करोड़ रुपये की ठगी कर ली है। कंपनी के फरार होने के बाद एजेंटों के होश उड़ गए।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Fri, 20 Aug 2021 12:40 PM (IST)Updated: Fri, 20 Aug 2021 12:40 PM (IST)
सावधान, अमरोहा में घूम रहे हैं रुपये Double करने वाले ठग, करोड़ों ठग चुके दस लोगों पर पुलिस ने दर्ज की FIR
शहर में संचालित चिटफंड कंपनी हुई फरार, न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट हुई दर्ज।

मुरादाबाद, जेएनएन। Cheaters roaming in Amroha : औद्योगिक नगरी गजरौला में संचालित एक चिटफंड कंपनी द्वारा पैसा दोगुना करने के नाम पर 15 एजेंटों से लगभग चार करोड़ रुपये की ठगी कर ली है। कंपनी के फरार होने के बाद एजेंटों के होश उड़ गए। कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने कंपनी के चेयरमैन समेत दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।शहर के खादगुर्जर मार्ग पर जेकेवी मल्टीसेब क्रेडिड कोऑपरेटिव सिक्योरिटी लिमिटेड नामक कंपनी दफ्तर संचालित था।

loksabha election banner

आरोप है कि इस कंपनी ने पैसा दोगुना करने के नाम पर जिला बिजनौर के थाना स्योहरा क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी इमरत सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, हरकिशन, श्याम सिंह, प्रवेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, हरि सिंह व परम सिंह से लगभग चार करोड़ रुपये 15 जून 2013 कंपनी में जमा करवा लिए। इन्होंने भी कंपनी के वादे अनुसार लोगों को वर्कर बनाकर कंपनी से जोड़ा और पैसे जमा कराए। आरोप है कि पिछले साल से कंपनी का दफ्तर भी बंद और अधिकारी फरार हैं।कंपनी अधिकारियों से पैसे मांगते हैं तो वह पैसे वापस नहीं कर रहे हैं। इन्होंने थाना में तहरीर देकर भी कार्रवाई की गुहार लगाई। मगर, कोई सुनवाई न होनें पर न्यायालय की शरण ली।

गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने कंपनी के चेयरमैन ज्ञानेश पाठक निवासी लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र में इंद्रानगर में फैजाबाद रोड मैरीगोल्ड अपाटमेंट 503, पत्नी अर्चना पाठक्, प्रबल कौशिक निवासी लखनऊ थाना गाजीपुर इंदिरानगर मुरारी नगर, आशुतोष चतुवेर्दी निवासी उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के थाना काशीपुर क्षेत्र के गांव खड़कपुर देवीपुरा, विकाश नाथ त्रिपाठी निवासी लखनऊ थाना गाजीपुर इंदिरानगर, मनीश कौशल निवासी पश्चिमी दिल्ली के मुकर्जी नगर, शिवकांत त्रिपाठी निवासी लखनऊ थाना गाजीपुर इंदिरानगर में वृंदावन योजना, अनुप चौधरी निवासी जिला एवं कोतवाली आयोध्या के गांव पिलखुआ, सुरेंद्र पांडेय निवासी दक्षिणि लखनऊ, आशीष प्रताप सिंह निवासी अमरोहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.