Move to Jagran APP

आइपीएल पर लग रहा करोड़ों का सट्टा, खेल में शहर के बड़े लोग शामिल

पीतलनगरी में सट्टे का धंधा इस तरफ फैल चुका है कि सट्टेबाजों को इसके हिसाब के लिए मुंशी तक रखने पड़ गए हैं। उनकी डायरी और रिजस्टर में बहुत सारे राज छिपे हुए हैं। पुलिस वाले भी बड़े लोगों को पकड़ने से बचते हैं।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 21 Sep 2020 11:51 AM (IST)Updated: Mon, 21 Sep 2020 11:51 AM (IST)
आइपीएल पर लग रहा करोड़ों का सट्टा, खेल में शहर के बड़े लोग शामिल
आइपीएल पर लग रहा करोड़ों का सट्टा, खेल में शहर के बड़े लोग शामिल

मुरादाबाद, जेएनएन। आइपीएल का खुमार पीतलनगरी के लोगों के सि‍र चढ़कर बोल रहा है। मैच पर बाजी लगाकर करोड़पति बनने के सपने ने लोगों को दो नंबर के धंधे से जोड़ रखा है। रोजाना होने वाले करोड़ों के खेल में शहर के बड़े लोग भी शामिल हैं। कई बार इस धंधे में लिप्त शहर के बड़े लोगों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। शहर के कई नामी-गिरामी कारोबारी सट्टा खेलते और खिलाते हैं। शहर में कई बुकी हैं, जो क्रिकेट की आड़ में सट्टे का ये काला धंधा करके रोजाना लाखों के वारे न्यारे कर रहे हैं। लेकिन, व्यवस्था से जुड़े लोग जानकर भी अनजान बने हुए हैं। शहर के पाश इलाके में यह धंधा खूब फल फूल रहा है। इस धंधे से जुड़े लोग मोबाइल पर अपनी भाषा में बात करते हैं। उनके बात करने के ऐसे कोड हैं कि आम आदमी के लिए इन्हें समझ पाना बेहद मुश्‍किल होगा। दिल्ली से बैठकर इस खेल से माहिर मोबाइल के जरिए सबको जोड़े रखते हैं। सट्टेबाजों की भाषा में इस धंधे को डिब्बा कहा जाता है। शहर की सदर कोतवाली, सिविल लाइन और कटघर के अलावा मझोला थाना क्षेत्र इन दिनों आइपीएल किक्रेट के सट्टे का हब बना हुआ है। इन क्षेत्रों में रोज करोड़ों रुपये का सट्टा खेला जा रहा है। 

prime article banner

यह है सटोरियों का गढ़

मझोला, सूर्यनगर, बुद्धि विहार, लाइनपारकटघर: लाजपतनगर, हरपालनगर, होली का मैदानसिविल लाइंस: रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर, आशियानाकोतवाली: फीलखाना, मंडीचौक, बर्तन बाजार, टाउन हालकोट।

आइपीएल पर सट्टे की कहीं से सूचना तो नहीं मिल रही है। सूचना मिलेगी तो छापामारी करके आरोपितों के खिलाफ कार्र‌वाई होगी।

अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी, मुरादाबाद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK