Move to Jagran APP

दीपावली से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों अपने घर की चाबी पाकर चेहरों पर आई मुस्कान

PM Awas Yojana सोमवार को पुलिस लाइन का नजारा देखने लायक था। मौका था दीपावली से पहले अपने घर की चाबी मिलने का। डा. बीआर आंबेडकर अकादमी से जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन पहुंचे गरीबों के चेहरे खिल उठे।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Tue, 02 Nov 2021 02:40 PM (IST)Updated: Tue, 02 Nov 2021 02:40 PM (IST)
दीपावली से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों अपने घर की चाबी पाकर चेहरों पर आई मुस्कान
मुख्यमंत्री ने 10 आवंटियों को सौंपी प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी

मुरादाबाद, जेएनएन। PM Awas Yojana : सोमवार को पुलिस लाइन का नजारा देखने लायक था। मौका था दीपावली से पहले अपने घर की चाबी मिलने का। डा. बीआर आंबेडकर अकादमी से जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन पहुंचे गरीबों के चेहरे खिल उठे। सीएम ने जैसे ही आवंटियों को उनके घरों की चाबी सौंपी उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। आवंटियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद जताया। कुल 14909 लोगों आवास का प्रमाण पत्र दिए जाने हैं।

loksabha election banner

सोमवार की सुबह से आठ बजे ही पुलिस लाइन के मैदान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का आना शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री जैसे ही मंच पर पहुंचे तो कार्यक्रम स्थल भारत माता की जय से गूंज उठा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के 67.62 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1008 भवनों का लोकार्पण एवं लाभार्थियों को भवनों की चाबी वितरित की। सीएम ने मंच से 10 आवंटियों को उनके आवास की चाबी सौंपी। ढाई साल से अपने आवास का इंतजार कर रहे आवंटियों को जब पीएम आवास की चाबी मिली तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। चाबी पाकर आवंटियों ने कहा कि सरकार ने अपने आशियाने का सपना पूर कर दिया।

67.62 करोड़ की लागत से तैयार हुए पीएम आवास : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एएचपी (एफोर्डेबिल हाउसिंग) योजना के तहत मुरादाबाद विकास प्राधिकरण छह परियोजनाओं में 1744 भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन 1744 भवनों में से 1727 भवन डूडा से सत्यापित अर्ह आवेदकों को लाटरी के द्वारा चयन किया गया। इन छह परियोजनाओं में से तीन परियोजनाओं में नया मुरादाबाद पाकेट एक, नया मुरादाबाद पाकेट दो तथा शाहपुर तिगरी परियोजना के कुल 1008 भवनों का सोमवार को लोकार्पण हुआ है। एक पीएम आवास पर 4.50 लाख रुपये खर्च हुए है, इसमें से 1.50 लाख रुपये केंद्र सरकार ने दिए हैं। एक लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दिया है।

आवंटियों द्वारा मात्र दो लाख रुपये प्रति भवन दिए गए हैं। तीन आवासीय परियोजनाओं में 4.5 लाख रुपये प्रति भवन की दर से 1008 भवनों का मूल्य 45.36 करोड़ रुपये है। 1008 भवनों की तीन परियोजनाओं की लागत 67.62 करोड़ रुपये है। 22.26 करोड़ रुपये की अंतर धनराशि का वहन मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा वहन किया गया है। परियोजनाओं के वाह्य विकास कार्यों व भूमूल्य की लागत प्राधिकरण द्वारा स्वयं के स्रोतों से वहन की गयी है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के बीएलसी (एन) घटक के अंतर्गत 18653 आवास स्वीकृत हुए है, इनमें से 11141 आवास पूर्ण हो चुके है। इस योजना के 1205 आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें 985 आवास पूर्ण हो चुके हैं। बीएलसी योजना के अंतर्गत 958 आवास पूर्ण हो चुके हैं।

यह लोग रहे माैजूद : कार्यक्रम में शासन के कैबिनेट मंत्री डा. महेन्द्र सिंह, पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री अशोक कटारिया, राज्यमंत्री बल्देव सिंह औलख, राज्यसभा सांसद सैय्यद जफर इस्लाम, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, नगर विधायक रितेश गुप्ता, कांठ विधायक राजेश कुमार चुन्नू, विधायक बढ़ापुर सुशान्त सिंह, सदस्य विधान परिषद डा. जयपाल सिंह व्यस्त, हरिसिंह ढिल्लो, पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार, डा. विशेष गुप्ता, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीआइजी शलभ माथुर, डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, सीडीओ आनंद वर्धन, उपाध्यक्ष एमडीए मधुसूदन हुल्गी, एमडीए सचिव सर्वेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.