Move to Jagran APP

तीन महीने से चुरा रहे थे बाइक, पुलिस ने जाल बिछाया तो पकड़ा गया गिरोह Moradabad News

सिविल लाइन व कांठ थाना क्षेत्र से चोरी हुईं नौ बाइक बरामद। गिरफ्तार आरोपितों में दो सगे भाई एक आरोपित फरार।

By Narendra KumarEdited By: Published: Fri, 24 Jan 2020 09:10 AM (IST)Updated: Fri, 24 Jan 2020 09:10 AM (IST)
तीन महीने से चुरा रहे थे बाइक, पुलिस ने जाल बिछाया तो पकड़ा गया गिरोह  Moradabad News
तीन महीने से चुरा रहे थे बाइक, पुलिस ने जाल बिछाया तो पकड़ा गया गिरोह Moradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन। महानगर में बीते तीन माह से सक्रिय वाहन चोरों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। हत्थे चढ़े रसूखदार छह आरोपितों के कब्जे से चोरी की नौ बाइक पुलिस ने बरामद की हैं। एक सेवानिवृत्त सिपाही के भतीजे व दो सगे भाइयों द्वारा खड़े किए गए गिरोह का एक सदस्य अभी भी फरार है। छह में से पांच आरोपित गुरुवार को जेल भेज दिए गए। जबकि एक नाबालिग आरोपित किशोर गृह भेजा गया है। 

loksabha election banner

यह है पूरा मामला 

एएसपी/सीओ सिविल लाइन दीपक भूकर के मुताबिक महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से दोपहिया वाहनों की चोरी में अकस्मात वृद्धि हुई। वाहन चोरी की घटनाएं रोकने व चोरों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सिविल लाइन थाना प्रभारी ने एसएसआई जगत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया। बुधवार को आशियाना पुलिस चौकी व अगवानपुर रेलवे क्रासिंग के समीप वाहन चेकिंग के दौरान छह संदिग्ध हत्थे चढ़े। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की नौ बाइक व स्कूटर बरामद हुआ है। बरामद वाहन में से आठ सिविल लाइन थाना क्षेत्र से चुराए गए हैं। आरोपितों की पहचान हर्षित व अमन पुत्रगण नागेंद्र सिंह निवासी रमपुरा थाना छजलैट, हिमांशु सिरोही पुत्र सुखपाल सिंह निवासी गुरसरी थाना कुढफतेहगढ़ सम्भल, जतिन पुत्र सतवीर निवासी ग्राम इस्माइलपुर छजलैट, अखिल पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी कोकरपुर थाना छजलैट व वरुण पुत्र वीरेंद्र उर्फ पप्पू निवासी रमपुरा थाना छजलैट के रूप में हुई। इनमें से पांच को कोर्ट ने जिला कारागार भेज दिया। एक नाबालिग आरोपित किशोर गृह भेजा गया। 

नशे की लत के लिए पकड़ी चोरी की राह

वाहन चोरी के आरोप में जिन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें से चार बीएससी एजी के छात्र हैं। जबकि दो इंटर मीडिएट की पढ़ाई कर रहे हैं। आरोपितों में से दो हर्षित व अमन सगे भाई हैं। दोनों हिमांशु के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चुराते थे। जबकि जतिन, अखिल व वरुण चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक का इंतजाम करते थे। पुलिस के मुताबिक छजलैट, सम्भल व पाकबड़ा के मूलनिवासी सभी आरोपित छात्र हैं। सभी का सरोकार अच्छे घरों से है। आरोपितों के परिजन जमींदार है। चरस पीने की लत पूरी करने के लिए छात्रों ने अपराध की राह अख्तियार कर ली। 

चोरी का बदला चोरी

वाहन चोरी के आरोपितों से पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य पुलिस के हाथ लगे। आरोपितों ने बताया कि गिरोह का फरार सदस्य पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम फलैदा निवासी यमन पुत्र जितेंद्र की बाइक महीनों पहले चोरी हो गई। घटना से दुखी यमन ने अपनी काली बाइक के बदले दूसरे की काले रंग की बाइक चुरा ली। चोरी में फौरी तौर पर सफल हुआ युवक गिरोह का प्रेरक बन गया। 

रेसलर रहा है जतिन

पुलिस के मुताबिक छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर का रहने वाला जतिन पुत्र सतवीर रेसलर रहा है। वह स्थानीय ही नहीं बल्कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर चुका है। नशे की लत ने एक रेसलर को बाइक चोर बना दिया।  

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम 

वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगत सिंह, एसआई करम सिंह पाल, प्रवीर कुमार, अर्जुन त्यागी, कांस्टेबल मनीष कुमार, संगम कसाना, नितिन कुमार, अमरदीप, संदीप कसाना, कुलदीप नागर, मोनू कुमार, अंकित कुमार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.