Move to Jagran APP

Indian Railway News : आज से ट्रेनों के एसी कोच में मिलने लगेंगे चादर-कंबल, देखें किन ट्रेनों में शुरू होगी सुविधा

Indian Railway News कोरोना संक्रमण फैलते ही मार्च 2020 से ट्रेनों के एसी कोच के पर्दा हटा दिया था और यात्रियों को कंबल व चादर उपलब्ध कराना बंद कर दिया था। अब धीरे-धीरे रेलवे यह सुविध शुरू करने जा रहा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Sun, 27 Mar 2022 05:10 PM (IST)Updated: Mon, 28 Mar 2022 08:43 AM (IST)
Indian Railway News : मुरादाबाद से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को उपलब्ध होंगे नए चादर व कंबल

मुरादाबाद, जेएनएन। Bed Sheets Blankets Available in AC Coaches : कोरोना संक्रमण फैलते ही मार्च 2020 से ट्रेनों के एसी कोच के पर्दा हटा दिया था और यात्रियों को कंबल व चादर उपलब्ध कराना बंद कर दिया था। अब धीरे-धीरे रेलवे यह सुविध शुरू करने जा रहा है। जैसे जैसे नये चादर व कंबल उपलब्ध होते जा रहा है, रेलवे वैसे वैसे ट्रेनों के एसी कोच के यात्रियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने जा रहा है। लखनऊ मेल में सोमवार से और दो अन्य ट्रेनों में अप्रैल के प्रथम सप्ताह से कंबल व चादर उपलब्ध कराने जा रहा है।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण फैलते ही मार्च 2020 से ट्रेनों के एसी कोच से कंबल व चादर हटा दिए गए थे। कोरोना कम होने के बाद दो साल के बाद रेलवे बोर्ड ने एक मार्च 2022 से ट्रेनों के एसी कोच में पर्दा लगाने व यात्रियों को पहले की तरह चादर कंबल देने का आदेश दिया था। रेलवे के नियम के अनुसार दो साल उपयोग नहीं किए जाने वाले कंबल व चादर को रद्दी घोषित कर दिया है और उसके स्थान पर नये चादर व कंबल खरीदने में जुट गए थे। एकाएक मांग बढ़ने के कारण देश के अधिकांश ट्रेनों में अभी चादर व कंबल तक नहीं दिया जा रहा है।

रेल प्रशासन ने मुरादाबाद होकर चलने वाली तीन ट्रेनों में कंबल व चादर उपलब्ध कराने की तारीख की घोषणा किया है। जिसमें वीआइपी ट्रेन लखनऊ मेल में सोमवार यानी 28 मार्च से एसी यात्रियों को कंबल व चादर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही एसी कोच में पहले की तरह पर्दें भी लगाए जाएंगे। 29 मार्च से जम्मूतवी-वारणसी के बीच चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस में और वाराणसी से देहरादून चलने वाली जनता एक्सप्रेस में दस मार्च से कंबल व चादर मिलना शुरू हो जाएगा। इसके पहले मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन ने पहले से आला हजरत एक्सप्रेस., बरेली-एलटीटी एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों में कंबल व चादर उपलब्ध कराया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.