Move to Jagran APP

Automobile sector : बाइक-कार की बिक्री बढ़ी, जानिए किसकी है डिमांड और किस वाहन पर कितने की है छूट

Automobile sector कारोबारी बताते हैं कि मार्च में जो लोग सहालग के लिए वाहन खरीदने की तैयारी में थे उन्होंने अनलॉक होते ही वाहन खरीदना शुरू कर दिए। जिससे उछाल आया है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Fri, 04 Sep 2020 03:50 PM (IST)Updated: Fri, 04 Sep 2020 03:50 PM (IST)
Automobile sector : बाइक-कार की बिक्री बढ़ी, जानिए किसकी है डिमांड और किस वाहन पर कितने की है छूट
Automobile sector : बाइक-कार की बिक्री बढ़ी, जानिए किसकी है डिमांड और किस वाहन पर कितने की है छूट

मुरादाबाद (तेजप्रकाश सैनी)।  कोरोना महामारी पर अब बाजार का उछाल भारी पड़ रहा है। ऑटोमोबाइल्स सेक्टर की बात करें तो लॉकडाउन से अनलॉक की ओर कदम रखते ही चार पहिया और दुपहिया वाहनों की खरीदारी में अलग-अलग कंपनियों का 10 से 54 फीसद तक इजाफा हुआ है। इसका कारण एक है कि कोरोना संक्रमण से बचने को ऑटो रिक्शा, बस और ट्रेन की बजाय लोग अपने वाहन खरीदकर सफर करना ज्यादा सुरक्षित समझ रहे हैं। चार पहिया या दुपहिया वाहनों का इंश्योरेंस करा रहे हैं।

prime article banner

श्राद्ध पक्ष में भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में कमी नहीं है। वाहनों पर 15000 से 25000 की छूट के अलावा पहले की अपेक्षा और भी डाउन पेमेंट पर गाड़ियों का ऑफर दिया जा रहा है।अलग-अलग कंपनी के दुपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री पर नजर डालें तो सभी का कारोबार जून जुलाई-अगस्त में पिछले सालों की अपेक्षा बराबरी करने को है, तो कुछ का पिछले साल की अपेक्षा बड़ा भी है। 

मारुति पर कोरोना वारियर्स को 30,000 की छूट

आकांक्षा शोरूम के जीएम विपिन श्रोत्रीय कहते हैं कि मारुति के अलग-अलग सेगमेंट में जून जुलाई-अगस्त का कारोबार आठ से 10 फीसद तक बढ़ा है। श्राद्ध पक्ष में भी ग्राहक आ रहे हैं इसका कारोबार पर फिलहाल कोई असर नहीं है। सामान्य दिलों में 14 से 15 फीसद ग्रोथ रहती थी। नवरात्र आते-आते यह ग्रोथ पिछले साल के आंकड़ों को छू लेगी। आम ग्राहकों को 25000 रुपये की छूट दी जा रही है लेकिन, कोरोना वॉरियर्स को 5000 रुपये और अतिरिक्त छूट दी जा रही है। यानि वॉरियर्स को 30000 का फायदा हो रहा है।

टाटा की 54 फीसद तक बढ़ी ग्रोथ

टाटा मोटर्स के जीएम तरुण तिवारी कहते हैं कि अनलॉक होने के बाद 54 फीसद की ग्रोथ जून-जुलाई और अगस्त में हुई। जबकि पिछले साल इन महीनों में कई पचास फीसद तक की ग्रोथ थी। टियागो कार पर 16000 की छूट दी जा रही है। टाटा के अन्य सेगमेंट पर छूट नहीं है लेकिन फिर भी उनकी डिमांड काफी है। इस कारण करीब सवा महीने की वेटिंग चल रही है।

पहले से कम डाउन पेमेंट पर हीरो की बाइक

क्रॉस वहील एजेंसी के निदेशक विनीत आनंद कहते हैं कि लोगों ने अब समझ लिया है कि कोरोना के साथ जीना है। सावधानी पूर्वक खरीदारी की ओर कदम बढ़ाए हैं। जुलाई में 10 फीसद और अगस्त में 20 फीसद हीरो की बाइक सेल हुई हैं। पिछले साल जुलाई और अगस्त में क्रमश: 750 व 600 बाइक बिक्री हुई थीं। जबकि इस साल बढ़कर जुलाई में 816 और अगस्त में 720 बाइक बिक्री हुईं। पहले से कम डाउन पेमेंट 6.99 फीसद पर बाइक इंश्योरेंस 90 फीसद तक पहुंच गया जबकि पिछले साल 75 फीसद तक इंश्योरेंस ए बाइक बिक्री हुई थीं।

होंडा एक्टिवा की डिमांड ज्यादा आमद कम

होंडा एक्टिवा के जीएम विशाल त्यागी कहते हैं कि कोरोना संक्रमण के कारण लोग ऑटो रिक्शा से जाने की बजाय अपनी स्कूटी और बाइक खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसी के चलते कंपनी से गाड़ियों की आमद डिमांड के अनुसार कम है। पिछले साल जून-जुलाई और अगस्त हर महीने में 200 से 300 तक गाड़ियां बिकी थी। इस बार कोरोना बावजूद बिजनेस जून जुलाई-अगस्त में औसतन 150 स्कूटी बिक्री का पहुंचा है।

लोगों का ये है कहना 

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपनी कार बेहतर है।

चंद्रमोहन, ग्राहक

कोरोना में ऑटो और बस में जाना सुरक्षित नहीं। इसलिए कार देखने आए हैं।

मुहम्मद रिजवान, ग्राहक

कोरोना से सावधानी जरूरी है। इसलिए बाइक खरीदने आए हैं।

अनुज कुमार, ग्राहक

स्कूटी की घर में जरूरत थी इसलिए खरीद रहे हैं। कोरोना संक्रमण से भी बचेंगे।

संदीप, ग्राहक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK