Move to Jagran APP

मुरादाबाद के डीआइजी शलभ माथुर की अपील, शांति व सद्भाव के वातावरण में मिलकर मनाएं होली

Moradabad DIG Shalabh Mathur Holi Peace Appeal डीआइजी का पदभार ग्रहण करने के बाद शलभ माथुर ने परिक्षेत्र के सभी एसएसपी के साथ बैठक की। उन्होंने होली व शब ए बारात के त्योहार पर कोविड-19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 29 Mar 2021 10:05 AM (IST)Updated: Mon, 29 Mar 2021 10:05 AM (IST)
मुरादाबाद के डीआइजी शलभ माथुर की अपील, शांति व सद्भाव के वातावरण में मिलकर मनाएं होली
मुरादाबाद की 23वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक रह चुके हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। नवागत डीआइजी शलभ माथुर ने शांति व सद्भाव के वातावरण में होली का त्‍योहार मनाने की अपील की है। मुरादाबाद परिक्षेत्र के सभी पांच जिलों के वाशिंदों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार सभी के जीवन में उत्साह और उमंग का संचार करे। यह उनकी मंगल कामना है।

loksabha election banner

डीआइजी का पदभार ग्रहण करने के बाद शलभ माथुर ने परिक्षेत्र के सभी एसएसपी के साथ बैठक की। उन्होंने होली व शब ए बारात के त्योहार पर कोविड-19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। कहा कि कोरोना के मद्देनजर शासन की गाइड लाइंस का हर हाल में अनुपालन कराया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जनता से निरंतर संवाद स्थापित करने का आदेश दिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुलिस की तैयारियों का जायजा लेते हुए डीआइजी ने कहा कि ऐसे लोगों की कड़ी निगरानी करें, जो शांतिपूर्ण मतदान में खलल डाल सकते हैं। पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई का विश्लेषण करते हुए डीआइजी ने अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों की नकेल कसना उनकी प्राथमिकता है। होली बाद परिक्षेत्र की उन आपराधिक घटनाओं की वह समीक्षा करेंगे, जिनका पर्दाफाश लंबित है। ला एंड आर्डर जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण उनकी प्राथमिकता है। सभी के सहयोग से परिक्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले शलभ माथुर वर्ष 2007 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। पूर्व में वह गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, कानपुर व प्रयागराज के एसएसपी रह चुके हैं। वर्ष 2018 में वह मुरादाबाद की 23वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें :-

Holi 2021 : रामपुर में नवाबी दौर से ही मुस्लिम समाज के लोग भी खेलते हैं होली, नवाब रजा अली खां ने ल‍िखे थे होली के गीत

Holi 2021 : त्‍योहार पर सुरक्षा को लेकर मुरादाबाद पुलिस अलर्ट, ड्रोन कैमरे से हो रही न‍िगरानी, दो कंपनी पीएसी तैनात

Holi 2021 : मुरादाबाद ज‍िला अस्‍पताल की इमरजेंसी रहेगी चालू, 24 घंटे तैनात रहेगी टीम, इस तरह बरतें सावधानी

Moradabad Today Horoscope : आंख में आ सकती है समस्या, कई माध्‍यमों से प्राप्‍त होगा धन, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.