Move to Jagran APP

बीच सड़क पर आग का गोला बन गई कार, मची अफरातफरी

Accident in Moradabad मुरादाबाद में उस वक्‍त अफरातफरी मच गई जब एक कार आग का गोला बन गई। प्रयास के बावजूद आग काबू मेंं नहीं आ रही थी।

By Narendra KumarEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 11:30 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 12:05 AM (IST)
बीच सड़क पर आग का गोला बन गई कार,  मची अफरातफरी
बीच सड़क पर आग का गोला बन गई कार, मची अफरातफरी

मुरादाबाद। थाना कटघर क्षेत्र में चलती कार शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग का गोला बन गई। इसमें सवार कार का मालिक और उसके परिवार के लोगों ने कार से निकलकर बमुश्किल जान बताई। घटना से पंडित नगला बाईपास पर अफरातफरी मच गई।

loksabha election banner

थाना कटघर के मुहल्ला एकता विहार निवासी खुर्रम शरीफ बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे पत्नी और दो बच्चों के साथ रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।उनकी रिश्तेदारी करूला पर है। खुर्रम शरीफ का पूरा परिवार सेंट्रो कार में सवार था। कार को खुर्रम खुद चला रहा था। कार जब हनुमान मूर्ति से कोहिनूर तिराहे की ओर बढ़ी तभी उसमें शार्ट सर्किट हो गया। इस पर कार से धुआं निकलने लगा। कार में अचानक धुंए का अहसास होने पर खुर्रम ने कार रोक ली। उन्होंने आनन-फानन में परिवार के सभी लोगों को कार से नीचे उतर कर दूर खड़ा कर लिया। इससे बच्चे घबरा गए।उनके चेहरे पर दहशत साफ नजर आ रही थी। खुर्रम ने उन्हें समझाकर शांत किया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही कार में लपटें उठने लगीं। सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड की टीम ने ही कार में लगी आग पर काबू पाया। प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार के साथ रिश्तेदार में जा रहे युवक की कार में आग लगी थी। कार में बच्चे भी थे, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। आग लगने का कारण फायर बिग्रेड की टीम पता लगा रही है।

हो सकता था बड़ा हादसा

जिस वक्‍त कार में आग लगी अगर उस वक्‍त कार सवार तेजी से बाहर न निलकते तो इस घटना कोई गंभीर रूप से झुलस सकता था या किसी की जान भी जा सकती थी। आग इतनी भयानक थी कि राहगीर भी सहम गए। कई वाहन चालकों ने तो दूर ही अपने वाहन रोक दिए। डर था कि कहींं टैंक आदि में विस्‍फोट न हो  जाए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.