Move to Jagran APP

अमरोहा में पेट्रोल पंप लगवाने के बहाने भाजपा नेता से 27 लाख रुपये हड़पे

Fraud in the name of installing petrol pump अमरोहा के हसनपुर मार्ग पर हथियाखेड़ा के नजदीक पेट्रोल पंप लगवाने का झांस देकर भाजपा नेता से की गई ठगी।

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 17 Sep 2020 07:57 PM (IST)Updated: Thu, 17 Sep 2020 07:57 PM (IST)
अमरोहा में पेट्रोल पंप लगवाने के बहाने भाजपा नेता से 27 लाख  रुपये हड़पे
अमरोहा में पेट्रोल पंप लगवाने के बहाने भाजपा नेता से 27 लाख रुपये हड़पे

अमरोहा, जेएनएन। हसनपुर मेें पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य चंद्रपाल खडगवंशी को पेट्रोल पंप लगवाने का झांसा देकर उनसे 44 लाख रुपये लेकर उनमें से 27.50 लाख रुपये हड़प लिए। कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

prime article banner

कस्बे के मुहल्ला राजपूत कालोनी निवासी चंद्रपाल खडगवंशी उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य हैं। आरोप है कि उनके यहां मनोज कुमार निवासी बढया नजीबाबाद जनपद बिजनौर का आना जाना था। मनोज अपने आपको समाजसेवी बताता था। आरोप है कि पिछले वर्ष 11 फरवरी को मनोज कुमार उनके घर आए और कहा कि उनके दोस्त आदर्श बंधु पेट्रोलियम मंत्रालय में बहुत बडे़ अधिकारी हैं। उनके कोटे में पांच पेटोल पंप आए हुए हैं। एक पेटोल पंप पवन चौहान अमरोहा में लगवा रहे हैं। एक पंप पर 60 लाख रुपये का खर्च आएगा। अप्रैल 2019 के दूसरे सप्ताह में पेट्रोल पंप का काम शुरू हो जाएगा। पंप लगाकर चालू हालत में कंपनी आपको देगी। बातों पर विश्वास करके वह हसनपुर रहरा मार्ग पर हथियाखेड़ा के नजदीक पेट्रोल पंप लगवाने को राजी हो गए। अपने व पत्नी तथा दोस्तों के खातों से 44 लाख रुपये की धनराशि आदर्श बंधु निवासी काली मंदिर के पास शांति नगर सेक्टर 12, कोतवाली नगर एटा के एक्सिस बैंक के खाते में टांसफर करा दिए।

कई माह बीतने के बावजूद भी पेटोल पंप की कार्रवाई शुरू न होने पर रुपये वापस मांगने पर विभिन्न बार में 16.50 लाख रुपये वापस किए हैं। जबकि 27.50 लाख के लिए कई बार वह एटा के चक्कर लगा चुके हैं। आरोप है कि आदर्श बंधु की मां चंद्रकला व पत्नी गुंजन यादव उर्फ वीनस बंधु तथा एक मनोज नाम के व्यक्ति ने उन्हें दोबारा रुपये मांगने के लिए एटा पहुंचने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने भाजपा नेता चंद्रपाल खडगवंशी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करने की पुष्टि की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.