Move to Jagran APP

मुरादाबाद के मैनाठेर में चुनावी रंजिश में फायरिंग करने के मामले में 10 गिरफ्तार, पुलिस कर्मियों ने भागकर बचाई थी जान

पुलिस ने घटना में शामिल 10 नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम ललवारा मेंप्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच वोटिंग को लेकर झड़प हो गई थी।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sat, 01 May 2021 03:50 PM (IST)Updated: Sat, 01 May 2021 03:50 PM (IST)
मुरादाबाद के मैनाठेर में चुनावी रंजिश में फायरिंग करने के मामले में 10 गिरफ्तार, पुलिस कर्मियों ने भागकर बचाई थी जान
मैनाठेर के ललवारा गांव में दो पक्षों के भिड़ने के बाद 84 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, जेएनएन। मैनाठेर थानाक्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए थे। पुलिस के पहुंचने के बाद भी दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई थी। इस दौरान पुलिस कांस्टेबलों पर भी उपद्रवियों ने जानलेवा हमला किया था। ग्रामीणों के घर में घुसकर पुलिस कर्मियोंं ने जान बचाई थी। इस मामले में मैनाठेर पुलिस ने कुल 84 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसमेंं 42 नामजद और 42 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

loksabha election banner

पुलिस ने घटना में शामिल 10 नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम ललवारा में 26 अप्रैल को मतदान के दिन प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच वोटिंग को लेकर झड़प हो गई थी। विवाद बढऩे पर उनके समर्थक भी आमने-सामने आ गए थे। हंगामा बढऩे पर बूथ पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सभी को खदेड़ दिया था। किसी तरह मतदान तो शांतिपूर्वक निपट गया था, लेकिन बवाल के आसार उसी दिन से बने हुए थे। मतदान के दिन से प्रत्याशियों के समर्थकों के अंदर सुलग रही चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। दोनों के समर्थक फिर आमने सामने आ गए। गाली गलौज के बाद उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्ष के लोगों ने गांव की गलियों में एक-दूसरे को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। इसके बाद मौका पाकर छतों से पथराव और फायरिंग करनी भी शुरू कर दी। महिलाएं और बच्चे भी पथराव करने में पीछे नहीं रहे। जिस कारण गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ देश दीपक सिंह व मैनाठेर थाना प्रभारी रामवीर सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया था। इस मामले में उपनिरीक्षक वेदपाल सिंह की ओर से दोनों पक्षों के शमीम, कमर अली, खुर्शीद हुसैन, मुहम्मद आसिफ, मुहम्मद रजा, मुहम्मद शहरोज, नूरानी, मौहम्मद अहमद, शमशीर, हनीफ, गुलाम रसूल, इब्राहीम, रियाज पुत्र अख्तर, अहमत जिया, रियाज पुत्र शाहिद, मोबीन, नौशाद उर्फ गुड्डू, शाने रब, असलम, फहीम, नईम, नवाब, जुल्फिकार, मुहम्मद भूरा, सईद अहमद, मुहम्मद मिक्की, जाने आलम, नौशाद, तहजीब आलम, कादिर, नजर, मुहम्मद अहमद, हारुन, जमशेद, रजा मुहम्मद, अजीम, कैफ, जमाल, शहबाज, सद्दाम, अनादिल और गुलाम नबी समेत 42 लोगों को नामजद करने के साथ ही 42 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.