जल जीवन मिशन की एजेसियों ने गलत रिपोटिंग, डीएम ने जताई नाराजगी
जल जीवन मिशन की एजेसियों ने गलत रिपोटिंग डीएम ने जताई नाराजगी

जल जीवन मिशन की एजेसियों ने गलत रिपोटिंग, डीएम ने जताई नाराजगी
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) के तहत मीरजापुर के ग्राम समूह पाइप पेयजल (जल जीवन मिशन) योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। कार्यदायी संस्था एनसीसी लिमिटेड मेघा इंजीनियरिंग एजेंसी मल्टी अर्बन, रैंकी बाबा एजेंसी ने प्रगति की गलत रिपोटिंग की। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। रिपोर्ट के प्रगति की जांच संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम से कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी को ग्राम समूह पाइप योजना नियमित समयावधि के सापेक्ष कार्यों की गति में कोई प्रगति नहीं मिली है। संबंधित कार्यदायी संस्था को कठोर चेतावनी के साथ निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट समाप्ति की निर्धारित तिथि के तहत ही कार्य में तेजी लाकर पूर्ण कराएं। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कुल 06 कार्यदायी संस्था 09 प्रोजेक्ट से संबंधी कार्य कर रही हैं। अपर जिलाधिकारी ने एक-एक कार्यदायी संस्था के प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि कार्यदायी संस्था परियोजना प्रबंधक माइक्रो लेबर पर प्लानिंग करें। जोन वार ग्रामों में संपूर्ण कार्य यथा टंकी का कार्य, पाइप लाइन बिछाने तथा प्रत्येक घर में जल कनेक्शन जोड़ने का कार्य साथ-साथ पूर्ण करें। किसी भी दशा में ग्राम में किए जाने वाले कार्यों को अधूरा छोड़कर अन्य ग्राम में कार्य चालू नहीं करें। प्रत्येक ग्राम में जलापूर्ति कार्य शुरू होने के उपरांत ही अन्य ग्राम में कार्य प्रारंभ कराएं। प्रभागीय वनाधिकारी पीएस त्रिपाठी रहे।
Edited By Jagran