Move to Jagran APP

नए साल का जोरदार अंदाज में स्वागत के लिए जश्न में डूबा विध्य क्षेत्र

जागरण संवाददाता मीरजापुर नया साल कोरोना की दहशत के बीच कुछ ज्यादा उम्मीदें लेकर आ र

By JagranEdited By: Published: Fri, 31 Dec 2021 08:09 PM (IST)Updated: Fri, 31 Dec 2021 08:09 PM (IST)
नए साल का जोरदार अंदाज में स्वागत के लिए जश्न में डूबा विध्य क्षेत्र
नए साल का जोरदार अंदाज में स्वागत के लिए जश्न में डूबा विध्य क्षेत्र

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नया साल कोरोना की दहशत के बीच कुछ ज्यादा उम्मीदें लेकर आ रहा है। शानदार अंदाज में नए साल के जश्न की तैयारी है लेकिन बंदिशों के साथ। आशाओं-निराशाओं व कोरोना संकट के बीच नए साल का जश्न शुरू हो गया है। आने वाला साल सुखमय हो, इसके लिए नववर्ष के स्वागत से पहले मां विध्यवासिनी से आशीर्वाद मांगा गया। मां विध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए शुक्रवार को विध्यधाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

loksabha election banner

नववर्ष की पूर्व संध्या पर मां विध्यवासिनी का आंगन भी फूलों की सुगंध से गमक उठा। मंदिर को सुंदरता के साथ आकर्षक तरीके से सजाया गया था, जो अद्भुत व अलौकिक छटा बिखेर रहा था। विध्यधाम पहुंचे श्रद्धालु कोई झांकी से तो कोई गर्भगृह से मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। मां विध्यवासिनी की जयघोष से विध्यधाम गुंजायमान हो उठा। दर्शन-पूजन के बाद विध्यधाम की गलियों में सजी दुकानों से श्रद्धालुओं से खरीदारी की। 12 बजते ही नए साल 2022 का आगाज, गिले-सिकवे माफ कर नववर्ष की बधाई

घड़ी में ठीक 12 बजते ही नए साल 2022 का आगाज हो गया। साथ ही नई उम्मीदों का भी आगाज हुआ। कोरोना का साया अभी भी मंडरा रहा है और इससे पार पाना ही सबसे बड़ी चुनौती रहेगा। पर्यटन और मनोरंजन के लिहाज से वर्ष 2020-21 पाबंदियों के बीच गुजरा। कोरोना के कारण पर्यटन और उद्योग क्षेत्र ने काफी नुकसान उठाया है। धीरे-धीरे चीजें पटरी पर लौट रही थीं, लेकिन साल के आखिर में फिर रात्रि क‌र्फ्यू लागू हो गया। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने, भीड़ इकट्ठा न करने के साथ सतर्कता व सजगता बरतने के लिए कहा गया है। हालांकि पर्यटकों के आने व सादगी के साथ छोटे आयोजनों पर कोई रोक नहीं है। कोरोना गाइ़डलाइंस के बावजूद नए साल के स्वागत में लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। गुलदस्ता, गुलाब फूल व चाकलेट की जमकर हुई खरीदारी, बढ़ी चहल-पहल

नववर्ष की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को शहर के हर तरफ चहल-पहल दिखी। पक्का घाट, त्रिमोहानी, घंटाघर, वासलीगंज, सिविल लाइन तिराहे पर फूल बाजार सजे दिखे। गिफ्ट दुकानदारों ने भी दुकानों को सजा रखी थी। गुलदस्ता, गुलाब फूल, घड़ी, सिनरी व चाकलेट जमकर खरीदे गए। वहीं शहर के पक्का घाट पर महिलाओं व युवतियों की भीड़ दिखी, जहां वे जरुरत की सामानें खरीदीं। नगर के गंगा घाटों पर भी रौनक बिखर आई। घाट पर पहुंचने वाले मां गंगा को नमन कर सेल्फी लेते नजर आए। मोबाइल के माध्यम से भी एक-दूसरे तक दिल की बातें पहुंचाई गईं। गिले-सिकवे माफ कर नववर्ष की बधाई दी। कोरोना के साए में रहा 2020-21

कोरोना संक्रमण की शुरुआत यूं तो 2019 के अंतिम दिनों में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई थी, लेकिन 2020 में इसने दुनिया में हाहाकार मचा दिया। कोरोना के प्रसार रोकने के लिए लॉकडाउन लागू करना पड़ा। इससे महामारी तो बहुत ज्यादा काबू में नहीं आई, लेकिन आर्थिक गतिविधियों के ठप होने से अधिकतर लोग बेरोजगार जरुर हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.