हमलावरों ने दुकानदार को मारपीट कर छीने रुपये
जागरण संवाददाता राजगढ (मीरजापुर) मड़िहान क्षेत्र के किसान इंटर कालेज के सामने रेलवे

जागरण संवाददाता, राजगढ (मीरजापुर) : मड़िहान क्षेत्र के किसान इंटर कालेज के सामने रेलवे अंडरपास के नीचे अज्ञात बदमाशों ने कंप्यूटर संचालक को मारपीट कर रुपया व मोबाइल रखा बैग छीन लिया। पीड़ित किसी तरह दूसरे व्यक्ति की मदद से राजगढ़ चौकी पहुंचकर आप बीती बताई। पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में इलाज कराते हुए मामले की जांच कर रही है।
अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा बरहों गांव निवासी कुंदन सिंह (28) नदिहार बाजार में कंप्यूटर व मोबाइल की दुकान चलाते हैं। प्रतिदिन की तरफ सोमवार की रात दुकान बंद करके बाइक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही किसान इंटर कॉलेज के सामने बने रेलवे अंडरपास के नीचे पहुंचे कि अंडरपास में पानी भरा होने से बाइक घूमाकर वापस जाने लगे। इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर पहले से ही मुंह बांध कर खड़े अज्ञात चार बदमाशों ने कुंदन पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर उन लोगों ने बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि अभी तक लिखित तहरीर नहीं मिली है।
Edited By Jagran