Move to Jagran APP

निकली तिरंगा यात्रा, दिखा उत्साह

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर महुवरिया स्थित बीएलजे मैदान से तिरंगा के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। बीएलजे मैदान से निकली तिरंगा यात्रा महुवरिया गिरधर चौराहा वासलीगंज होकर नगर भ्रमण कर वापस बीएलजे मैदान पहुंचकर समाप्त हुई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Dec 2021 07:01 PM (IST)Updated: Sat, 04 Dec 2021 07:01 PM (IST)
निकली तिरंगा यात्रा, दिखा उत्साह
निकली तिरंगा यात्रा, दिखा उत्साह

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर महुवरिया स्थित बीएलजे मैदान से तिरंगा के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। बीएलजे मैदान से निकली तिरंगा यात्रा महुवरिया, गिरधर चौराहा, वासलीगंज होकर नगर भ्रमण कर वापस बीएलजे मैदान पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता थे।

loksabha election banner

चुनार : देशभक्ति के जज्बे के साथ सरस्वती शिशु मंदिर चुनार व एकल विद्यालय के बच्चों संग स्थानीय लोगों ने 111 फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। हाथों में तिरंगा थामे युवा, बड़े व बच्चे जब चुनार की सड़क पर निकले तो नगरवासियों में देशभक्ति की नई ऊर्जा का संचार हो गया। देशभक्ति की भावना लोगों में हिलोरे मारने लगी। यात्रा में आमजन ने भी अपना उत्साह दिखाया। अमृत महोत्सव समिति के तत्वावधान में मां भारती का स्वरूप धरे रथ पर बैठी छात्रा के साथ स्टेशन रोड हनुमान मंदिर से निकली यात्रा दरगाह मोड़, टैकोर, भरपुर, चुनार मार्केट होकर बालूघाट स्थित गुहराज निषाद पार्क पहुंची, जहां भारत माता के चित्र के समक्ष लोगों ने आरती की।

मुख्य वक्ता आरएसएस के रामबालक त्रिपाठी ने कहा कि अभी भी हम आजादी के कई ऐसे नायकों के बारे में नहीं जानते जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति तो दी, लेकिन उनके बारे में कहीं कुछ पढ़ने व सुनने को नहीं मिलता। कहा कि नई पीढ़ी को अपने समृद्ध गौरवशाली इतिहास के बारे में बताना होगा, इसलिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यात्रा में विजय बहादुर सिंह, बचाऊलाल सेठ, नंदलाल केशरी, पूर्व चेयरमैन विजय वर्मा, चंद्रहास गुप्ता, श्यामधर चतुर्वेदी, अभिलाष राय, आलोक श्रीवास्तव, गौतम जायसवाल, जोखूराम मौर्या, यशशक्ति सिंह, विवेक सिंह, सूरज जायसवाल, रेनू श्रीवास्तव, रानी सेठ आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.