घर से दवा लेने निकला वृद्ध गंगा में उतरा, मौत
जागरण संवाददाता सीखड़ (मीरजापुर) चुनार कोतवाली अंतर्गत मेड़िया घाट पर बुधवार की शाम

जागरण संवाददाता, सीखड़ (मीरजापुर) : चुनार कोतवाली अंतर्गत मेड़िया घाट पर बुधवार की शाम गंगा में डूबने से वृद्ध की मौत हो गई। नाविकों के प्रयास से शव गंगा से बाहर निकाला गया।
कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत छितकपुर निवासी फेंकूराम (75) बुधवार की दोपहर खुद की दवा लेने की बात कहकर घर से निकला था। घटना के पूर्व वह मेड़िया चौराहा पर काफी देर से बैठा था। बातचीत के दौरान उसने अपने को छितकपुर का निवासी बताया था। इसके बाद गंगा के किनारे चला गया। वह कपड़ा पहने ही गंगा में उतर गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख नौका बिहार कर रहे चार युवकों ने बचाने की कोशिश की। उन युवकों में से एक कल्लू ने पानी में छलांग लगा दी। साथियों की मदद से फेंकू को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी जीवनलीला समाप्त हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी अदलपुरा जयदीप सिंह ने मृतक के परिवार को घटना की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए चुनार भेज दिया। मृतक का इकलौता बेटा मुन्नाराम जौनपुर के मछली शहर में सहायक बोरिग टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। बहू सीता देवी आशा है। मौत से स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल था।
Edited By Jagran