सोनगढ़ा के युवक की पुणे में हादसे में मौत
जागरण संवाददाता लालगंज (मीरजापुर) हलिया के सोनगढ़ा गांव निवासी बीस वर्षीय नवील कुमार की

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : हलिया के सोनगढ़ा गांव निवासी बीस वर्षीय नवील कुमार की पुणे में ट्रक की चपेट में आने से सोमवार को मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार को शाम तक शव घर पहुंचने की उम्मीद है।
सोनगढ़ा गांव निवासी नवील कुमार पुत्र ललई अपने साथियों के साथ पुणे, महाराष्ट्र में एक फ्रीज व कूलर बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। सोमवार को ट्रक पर सामान लादते समय कंपनी के ही ट्रक चालक की लापरवाही से वाहन की चपेट में आ गए। कंपनी की ओर से सूचना मिलने पर परिवार के लोग शव लेने महाराष्ट्र पहुंच गए। पुणे में पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिया। इस घटना के शोक में गांव के घरों में चूल्हे नहीं जले।
Edited By Jagran