Move to Jagran APP

सर्विस पेट्रोल पंप का नपा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

अहरौरा-चकिया मार्ग पर आनंदीपुर गांव के पास मौर्या फिलिग स्टेशन पर सर्विस भारत पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि निखिल आर जनवर प्रादेशिक प्रबंधक व नपा चेयरमैन गुलाब मौर्या ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन ने कहा कि अब पेट्रोल पंप के खुल जाने से सैकड़ों वाहन चालकों के साथ किसानों को भी फायदा होगा। इस मौके पर पीयूष श्रीवास्तव भरत सिंह अरविद मौर्या कुमुद मौर्या मनीष केसरी दीपक मौर्या मुस्ताक अलीमुकेश कुमार जगदीश प्रसाद राहुल आदि थे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 29 Jul 2020 08:18 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jul 2020 11:00 PM (IST)
सर्विस पेट्रोल पंप का नपा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण
सर्विस पेट्रोल पंप का नपा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

जागरण संवाददाता, अहरौरा : अहरौरा-चकिया मार्ग पर आनंदीपुर गांव के पास मौर्या फिलिग स्टेशन पर सर्विस भारत पेट्रोल पंप का शुभारंभ हुआ। लोकार्पण मुख्य अतिथि निखिल आर जनवर प्रादेशिक प्रबंधक व नगर पालिका चेयरमैन गुलाब मौर्या ने किया। चेयरमैन ने कहा कि पेट्रोल पंप के खुल जाने से सैकड़ों वाहन चालकों के साथ किसानों को फायदा होगा। पीयूष श्रीवास्तव, भरत सिंह, अरविद मौर्या, कुमुद मौर्या, मनीष केसरी, दीपक मौर्या, मुस्ताक अली, मुकेश कुमार, जगदीश प्रसाद, राहुल आदि थे।

loksabha election banner

राकेश बने कायस्थ महासभा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव को प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके पूर्व वह प्रांतीय सचिव व मीडिया सेल के पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं। प्रांतीय महामंत्री श्यामचंद्र श्रीवास्तव ने कहा, अनुभवों से महासभा को मजबूती मिलेगी। मनोनयन पर राष्ट्रीय महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. मुकेश श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष रोहित सक्सेना, प्रदेश महामंत्री श्यामचंद्र श्रीवास्तव व प्रदेश संगठन मंत्री पवन सक्सेना ने बधाई दी है। प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने कहाकि राष्ट्रीय नेतृत्व व महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रोहित सक्सेना जी ने जो जिम्मेदारी दी उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

सामुदायिक शौचालय के निर्माण में लाएं तेजी

जागरण संवाददाता, चुनार : नरायनपुर ब्लाक की सभी 96 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए जाने हैं। शौचालयों के निर्माण की प्रगति, कार्य शुरू करने में आ रही समस्याओं की समीक्षा को सहायक विकास अधिकारी पंचायत केके सिंह ने ब्लाक मुख्यालय पर वार रूम में सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक में निर्माण में तेजी लाने के साथ मानकों का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। एडीओ पंचायत ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों का निर्माण सार्वजनिक स्थानों पर किया जाना है। ग्राम पंचायत अधिकारी अजय प्रताप सिंह, राजेश वर्मा, उमाशंकर सिंह, प्रिया, अर्चना, राजेश कुमार, अश्वनी कुमार आदि थे।

रतजगा कर फसलों की रखवाली कर रहे किसान

जागरण संवाददाता, हलिया : स्थानीय विकास खंड में सैकड़ों की संख्या में घूम रहे बेसहारा पशुओं के चलते क्षेत्र के किसानों की गाढ़ी कमाई से बोई गई फसलें बर्बाद हो रही हैं। बेसहारा पशु मौका पाते ही झुंड के झुंड खेतों को रौंदते हुए किसानों की गाढ़ी कमाई से बोई गई धान अरहर, तिल, ज्वार, मक्का एवं उड़द आदि फसलों को चट कर जा रहे हैं। क्षेत्र में अभी तक पर्याप्त संख्या में पशु आश्रय स्थलों का निर्माण न होने से तथा शासन द्वारा इस समस्या के प्रति ठोस पहल नहीं किए जाने पर किसानों में शासन के प्रति आक्रोश है।

बकरीद को लेकर असमंजस, नहीं सज पाया बकरे का बाजार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मुस्लिमों का प्रमुख त्योहार बकरीद भी ईद की तरह कोरोना की भेंट चढ़ जाएगा। कोरोना महामारी के चलते शारीरिक दूरी के बीच मुसलमानों ने ईद का त्योहार घर पर ही रहकर मनाया। इस साल ईद-उल-अजहा यानी बकरीद पर्व एक अगस्त को मनाया जाएगा लेकिन अब तक ना कहीं बकरा बाजार सजा है और ना किसी ने खरीदारी शुरू की है। कोरोना के कारण बकरीद मनेगा या नहीं इसको लेकर मुसलमानों के साथ बकरा कारोबारी भी असमंजस में है। उन्हें डर है कि कहीं ईद की तरह ही बकरीद भी न निकल जाए।

मानव तस्करी बिल को संसद में किया जाए पारित

जागरण संवाददाता, अहरौरा : पत्थर खनन मजदूर सेवा संघ व बाल श्रम विरोधी अभियान के संयुक्त तत्वावधान में मानव तस्करी (रोकथाम व सुरक्षा पुनर्वास) बिल को पुन: संसद में चर्चा में लाने व उसे पारित कराने के लिए बुधवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। संघ के संयोजक डा. राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्र के छातो, फुलवरिया, मदाचक, धुरिया, खेमईपुर आदि गांवों में मानव तस्करी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। क्षेत्र की सांसद को सौंपा जाएगा। संसद में मानव तस्करी के खिलाफ बिल को पास कराया जा सके। ठाकुर प्रसाद, हरिहर, लक्खा, उमेश, इंद्रेश आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.