पेंशनर्स की समस्याओं का प्राथमिकता पर कराया जाएगा निराकरण
जागरण संवाददाता मीरजापुर संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति विध्याचल मंडल मीरजापुर के संयोजक र

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति विध्याचल मंडल मीरजापुर के संयोजक राजेंद्र त्रिपाठी उर्फ लल्लू तिवारी की अध्यक्षता में रविववार को नगर के बीरशापुर स्थित बाण सागर गेस्टहाउस सखौरा के सभागार में बैठक हुई। कहा कि पेंशनर्स की हर समस्या के समाधान के लिए पूरी टीम के साथ सतत प्रयत्नशील रहूंगा।
निवर्तमान संयोजक विजयशंकर दुबे ने समिति के संपूर्ण कागजात का चार्ज लिया। उन्होंने कहा कि विध्याचल मंडल मीरजापुर के सभी पेंशनर्स संगठन अत्यंत ऊर्जावान व संघर्षशील हैं। संघर्ष के मामलों में यह मंडल पूरे प्रान्त में अग्रणी रहा है। पीपीएस रिटायर्ड आफिसर्स एसोसिएशन के सचिव लालचंद दुबे ने नए नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए पुलिस संगठन की ओर से तन मन धन से समिति का सहयोग करने का संकल्प दोहराया । सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ के मंडल सचिव आरपी उपाध्याय एवं जिलाध्यक्ष जीसी श्रीवास्तव ने नेतृत्व में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए पेंशनर्स के हितों की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने की बात कही। विद्युत पेंशनर्स परिषद के अध्यक्ष उमेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि समिति के हर आवाहन पर विद्युत परिषद पूरी ताकत के साथ अपनी उपस्थिति तय करेगा। राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद के जिलाध्यक्ष दिनेश दुबे ने हर संभव सहयोग का संकल्प लिया। उप्र पेंशनर्स कल्याण संस्था के जनपद सचिव महानंद ने कहा कि समिति के हर आंदोलन व आवाहन पर पेंशनर्स कल्याण संस्था अग्रणी भूमिका निभाएगा। आर सिंह, संगम लाल, वंश लोचन पांडेय, लवकुश पांडेय, प्रेम सिंह, अमरेश यादव, काशीनाथ, धर्मदेव उपाध्याय, शोभनाथ भारती, राममूरत यादव, वी लाल, चंद्रभूषण वर्मा, मदनमुरारी, पूर्णमासी सोनकर, हौसिला प्रसाद मिश्र टीएन मिश्र रहे।
Edited By Jagran