जागरण संवाददाता, मीरजापुर : राजगढ़ चौकी क्षेत्र के पुलिस, पीएसी और के जवानों ने दीपावली के मद्देनजर शुक्रवार को नक्सल प्रभावित गांवों में सघन कांबिग की। जवानों ने नक्सल गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में ग्रामीणों की मदद की जाएगी।
एंटी नक्सल क्यूआरटी जोन वाराणसी के एसके सिंह, मड़िहान थानाध्यक्ष राजीव सिंह, राजगढ़ चौकी प्रभारी केदारनाथ मौर्या के साथ एक प्लाटून पीएसी, सिविल पुलिस ने राजगढ़ क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जंगलों से सटे क्षेत्र के भवानीपुर, चौखड़ा, निकरिका, बिशुनपुरा, धनसिरिया के जंगलों एवं गांवों में काम्बिग कर अपराध व अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल किया। टीम ने गावों में चौपाल लगाकर लोगों से भी मिलकर समस्याओं से अवगत होते उनकी समस्याओं को सुना। मड़िहान थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने आश्वासन दिया कि किसी भी दशा में किसी निर्दोष को पुलिस परेशान नहीं करेगी। पीड़ित व्यक्ति के लिए हर समय हम सहयोग करने के लिए पुलिस तैयार है। बताया कि अगर आपका काम नहीं होता है यहां आपको कोई परेशान करता तो मुझसे संपर्क करें। ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर देकर सूचनाओं के आदान प्रदान की बात कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष बिजली, पानी, सिचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम तरह की समस्याओं को रखा और उनके निस्तारण की मांग उठाई।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।