Move to Jagran APP

किसानों से महज 41 क्रय केंद्रों पर होगी धान खरीद

जागरण संवाददाता मीरजापुर अब जनपद में किसानों से महज 41 क्रय केंद्रों पर धान खरीद होगी। श्

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 05:09 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 05:09 PM (IST)
किसानों से महज 41 क्रय केंद्रों पर होगी धान खरीद
किसानों से महज 41 क्रय केंद्रों पर होगी धान खरीद

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अब जनपद में किसानों से महज 41 क्रय केंद्रों पर धान खरीद होगी। शासन द्वारा पंजीकृत समिति, एफपीसी, नैफेड व एनसीसीएफ के सभी क्रय केंद्र को बंद कर दिया गया है। अब जनपद में खाद्य विभाग के 19, पीसीएफ के 20, मंडी के एक, एफसीआइ के एक सहित मात्र 41 क्रय केंद्र संचालित होंगे। मुख्यालय से एफपीसी के सभी क्रय केंद्र पोर्टल पर भी बंद कर दिया गया है।

loksabha election banner

खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के तहत धान खरीद के लिए इसके पूर्व प्रशासन द्वारा 99 क्रय केंद्र बनाया गया था। इसमें खरीद के लिए 261250 एमटी धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। खाद्य विभाग के 19 क्रय केंद्र पर 54090 एमटी, पंजीकृत समिति के छह क्रय केंद्र पर 8326 एमटी, एफपीसी के 14 क्रय केंद्र पर 15100, मंडी समिति के एक क्रय केंद्र पर 2526 एमटी, पीसीएफ के 20 क्रय केंद्र पर 31509 एमटी, यूपी एग्रो के 10 क्रय केंद्र पर5853, नैफेड के 15 क्रय केंद्र पर 25640 एमटी, एनसीसीएफ के 12 क्रय केंद्र पर 24309 एमटी तथा भारतीय खाद्य निगम के एक क्रय केंद्र पर 1257 सहित 168613 एमटी धान खरीद हो चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का महज 64.54 फीसद है। अब तक 32201 किसानों से धान खरीद 22 जनवरी तक की जा चुकी है। अब जनपद में खाद्य विभाग 19, पीसीएफ 20, मंडी एक, एफसीआइ के एक सहित 4 क्रय केंद्र संचालित होंगे। मुख्यालय द्वारा पंजीकृत सहकारी समिति एनसीसीएफ, नैफेड आदि के केंद्र को बंद कर दिया गया है।

- धनंजय सिंह, जिला खाद्य व विपणन अधिकारी, मीरजापुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.