मतदाता जागरूकता के लिए बनी रूपरेखा
- कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाए राष्ट्रीय मतदाता दिवस - 25 जनवरी को राष्ट्र

- कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाए राष्ट्रीय मतदाता दिवस
- 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन
फोटो-15- जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। पथरहिया स्थित विकास भवन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता की सहभागिता के लिए गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक हुई। सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल संग बुधवार को बैठक हुई। कहा कि सभी कार्यक्रम कोरोना से बचाव के ²ष्टिगत जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए करें।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर मतदाता जागरूकता,कार्यक्रम संचालित किया जाए। आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर विभाग अभी से तैयारियां पूरी कर लें। मतदाता दिवस पर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठी प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, पेटिग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में भी आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन हो। वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें। ग्राम पंचायत स्तर पर युवक मंगल दल एवं खिलाड़ियों के द्वारा खेल का आयोजन सुनिश्चित करें। दिव्यांग आइकान (पीडब्लूडी) से मतदाता जागरूकता एवं अधिक से अधिक लोगो के द्वारा मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने से संबंधी संदेश एवं गीत को भी सोशल मीडिया, फेसबुक पर शेयर किया जाय। युवा कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश दुबे, क्रीड़ा अधिकारी कुमारी भानु प्रसाद, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिहं, प्राचार्य जीआईसी राज कुमार दीक्षित, डीपीआरओ अरविद कुमार, प्राचार्य केबी कालेज अशोक सिंह आदि रहे।
Edited By Jagran