जागरण संवाददाता, मीरजापुर : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ विनोद कुमार यादव समेत अन्य सदस्यों ने क्षेत्रीय एवं मंडल रेल प्रबंधकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से संरक्षा, माल और पार्सल लदान, गुड्स शेड की समीक्षा की। अध्यक्ष ने कहा कि संरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और हमें ट्रेन परिचालन में संरक्षा पर ध्यान लगातार केंद्रित रखना होगा। उन्होंने विशेष रूप से मानव युक्त लेवल क्रॉसिग संरक्षा और रेल पथ प्वाइंटों और क्रॉसिगों के उचित रखरखाव पर जोर दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के दौरान महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि माल लदान में उत्तर मध्य रेलवे ने नवंबर 2020 में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। इस महीने में उत्तर मध्य रेलवे का माल लदान एक करोड़ टन के स्तर को पार कर गया है और अब तक चालू वित्त वर्ष में कुल 101.6 लाख टन माल लोड किया जा चुका है। पिछले 06 महीनों से सकारात्मक लोडिग प्रदर्शन के साथ, उत्तर मध्य रेलवे ने वर्तमान वित्त वर्ष में पिछले वर्ष नवंबर तक लोड किए गए 100.6 लाख टन को पार कर लिया है। नवंबर 2020 में उत्तर मध्य रेलवे ने 14.8 लाख टन माल लोड किया है, जो नवंबर 2019 में की गई लोडिग की तुलना में 3.5 लाख टन अधिक है। इससे नवंबर 2019 के 89.12 करोड़ रुपये के प्रारंभिक माल भाड़ा आय की तुलना में 69.05 फीसद की वृद्धि दर्ज करते हुए 151 करोड़ रुपये की माल भाड़ा आय अर्जित की है। 30 नवंबर 2020 तक चालू वित्त वर्ष में उत्तर मध्य रेलवे की प्रारंभिक माल लदान आय 1075 करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 879 करोड़ रुपये के माल लदान आय से रुपये 196 करोड़ अधिक है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे