Move to Jagran APP

जीडी बिनानी में नवीन तो केबी में प्रवीण बने अध्यक्ष

जागरण संवाददाता मीरजापुर नगर के केबी पीजी कालेज व जीडी बिनानी कालेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ। जीडी बिनानी कालेज में नवीन कुमार यादव तथा केबीपीजी कालेज में प्रवीण दुबे (बंटी) अध्यक्ष चुने गए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 08:17 PM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 08:17 PM (IST)
जीडी बिनानी में नवीन तो केबी में प्रवीण बने अध्यक्ष
जीडी बिनानी में नवीन तो केबी में प्रवीण बने अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगर के केबी पीजी कालेज व जीडी बिनानी कालेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ। जीडी बिनानी कालेज में नवीन कुमार यादव तथा केबीपीजी कालेज में प्रवीण दुबे (बंटी) अध्यक्ष चुने गए। केबी कालेज में 46.69 फीसद तो जीडी बिनानी में 42.69 फीसद छात्र-छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारियों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद विजयी प्रत्याशियों को पुलिस वाहन से कड़ी सुरक्षा में उनके घर भेजा गया।

loksabha election banner

केबी कालेज में 25 और जीडी बिनानी कालेज में 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान थे। छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 12 बजे तक हुआ। 50 फीसद के अंदर ही मतदान हुआ। मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

रामचंद्र उपाध्यक्ष तो शुभम महामंत्री

जीडी बिनानी कालेज में नवीन कुमार यादव 922 मत पाकर अध्यक्ष और रामचंद्र कुमार 663 मत पाकर उपाध्यक्ष बने। वहीं 938 मत पाकर शुभम कुमार गुप्ता महामंत्री, 1055 मत पाकर कृष्ण कुमार पुस्तकालय मंत्री, 418 मत पाकर मनोज कुमार सोनकर कला संकाय प्रतिनिधि तो 208 मत पाकर नमन शुक्ला वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि चुने गए।

जीडी बिनानी कालेज के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. उमेश सिंह ने बताया कि 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इसमें से अध्यक्ष पद पर नवीन कुमार यादव 922, रमाशंकर वर्मा 138, राज कुमार विश्वकर्मा 225, विकास कुमार को 483 मत मिले। उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी राजदीप पाठक 413, रामचंद्र कुमार 663, रामरूप यादव को 646 मत, महामंत्री पद पर कमल नयन 779 और शुभम कुमार गुप्ता को 938 मत मिला। वहीं पुस्तकालय मंत्री कृष्ण कुमार भारती को 1055 और नागेंद्र कुमार को 607 मत, कला संकाय प्रतिनिधि पद के लिए आकाश जायसवाल 232, बालेश्वर गौतम 311, मनोज कुमार सोनकर 418 और शुभम शर्मा को 373 मत मिले। वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद के लिए जय सिंह को 130 और नमन शुक्ला को 208 मिले। मजिस्ट्रेट राम नरायण वर्मा की देखरेख में चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। सीओ शैलेश त्रिपाठी, एसओ देहात विपिन सिंह, कछवां राम स्वरूप वर्मा, चौकी प्रभारी नरेंद्र यादव मय फोर्स मौजूद रहे। प्राचार्य डा. वीना देवी सिंह, डा. राजेश कुमार श्रीवास्तव, डा. ऋषभ कुमार, डा. राज मोहन शर्मा, डा. रेखा पाठक, जय प्रकाश सिंह रहे। - राहुल उपाध्यक्ष व रोशनी जहां महामंत्री

केबीपीजी कालेज के चुनाव अधिकारी डा. गौरी शंकर द्विवेदी के अनुसार 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। अध्यक्ष पद के लिए 594 मत पाकर प्रवीण दुबे (बंटी) विजयी हुई, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रोहित कुमार यादव को 419 मत ही मिला। उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी राहुल प्रजापति 461 मत पाकर विजयी हुए जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सूरज कुमार मौर्य को 436 मत मिला। महामंत्री पद के लिए रोशनी जहां 858 मत पाकर विजयी हुई जबकि विकास ओझा को 788 मत से ही संतोष करना पड़ा। पुस्तकालय मंत्री पद के लिए अंकित यादव 1330 मत पाकर विजयी हुए, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनीत दुबे को 427 मत ही मिले। कला संकाय प्रतिनिधि पद के लिए नितेश दुबे 517 मत पाकर विजयी हुए वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शुभम कुमार अग्रहरि को 488 मत से संतोष करना पड़ा। विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर नितिन दुबे निर्विरोध चुने गए हैं। नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह व तहसीलदार सदर फूलचंद्र यादव की देखरेख में चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह, भवभूति मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, डा. शशांक शेखर द्विवेदी, डा. वीरेंद्र सिंह, डा. एसएन सिंह, डा. अरविद मिश्र, धनंजय सिंह, सुभाष पांडेय, राजेश यादव रहे। - केबी में 46.69 व जीडी बिनानी में 42.69 फीसद मतदान

मीरजापुर : जनपद के केबीपीजी कालेज और जीडी बिनानी कालेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर काफी दिनों से मांग चल रही थी। आखिरकार चुनाव प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई। चुनाव के दौरान छात्र-छात्राओं ने मतदान में रुचि नहीं दिखाई। केबी कालेज में 46.69 फीसद तो जीडी बिनानी में महज 42.69 फीसद छात्र-छात्राओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन दोनों कालेजों में 50 फीसद मतदान भी नहीं हो सका। - प्रत्याशियों के समर्थन में लगाए नारे, जमकर उड़ाए पर्चे

मीरजापुर : नगर में छात्र संघ चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र समर्थक पहुंचे। समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारे लगाया और जमकर पर्चा उड़ाया। कालेज के आस-पास की सड़क पर्चे से पट गए। चुनाव परिणाम आने के बाद भी समर्थकों ने अबीर गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाया। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लाद दिया।

छात्रसंघ चुनाव का परिणाम

जीडी बिनानी कालेज :: केबीपीजी कालेज

अध्यक्ष : नवीन कुमार यादव :: प्रवीण दुबे बंटी

उपाध्यक्ष : रामचंद्र कुमार :: राहुल प्रजापति

महामंत्री : शुभम गुप्ता :: रोशनी जहां

पुस्तकालय मंत्री : कृष्ण कुमार :: अंकित यादव

कला संकाय : मनोज :: नितेश दुबे

वाणिज्य संकाय : नमन :: पद नहीं

विज्ञान संकाय : पद नहीं :: नितिन दुबे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.