60 फीसद ही जमा हो सके लाइसेंसी असलहे
जागरण संवाददाता मझवां (मीरजापुर) आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद लाइसेंसी असलहाधार

जागरण संवाददाता, मझवां (मीरजापुर) : आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद लाइसेंसी असलहाधारकों को तत्काल अपने-अपने असलहों को जमा करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन कछवां क्षेत्र के अधिकांश लाइसेंसधारियों ने अभी तक अपने असलहों को जमा नहीं किया है।
कछवां क्षेत्र के पुलिस चौकी जमुआ, भैसा, कस्बा, खैरा तथा सभी हल्का प्रभारियों द्वारा संबंधित बीट के कांस्टेबलों द्वारा असलहाधारियों के घर जाकर शस्त्र को तत्काल जमा करने के लिए बोला गया है। इसके बाद भी लाइसेंस धारी आनाकानी कर रहे हैं। थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में कुल 557 असलहों का लाइसेंस जारी हुआ है, जिसमें से अब तक मात्र 340 (60फीसद) शस्त्र ही थाने में जमा किए गए हैं।
Edited By Jagran