पल्स पोलियो में बच्चे व वैक्सीनेशन में छूटे लोगों को करें चिह्नित
जागरण संवाददाता लालगंज (मीरजापुर) उप जिलाधिकारी विजय नारायण सिंह की अध्यक्षता में सीएचसी

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : उप जिलाधिकारी विजय नारायण सिंह की अध्यक्षता में सीएचसी लालगंज व हलिया के चिकित्सकों संग बैठक हुई। बैठक में पल्स पोलियो में 2 वर्ष से कम आयु के छूटे हुए बच्चों के साथ वैक्सीनेशन के लिए छूटे हुए 60 वर्ष से अधिक के लोगों को चिहित कर टीकाकरण किए जाने पर जोर दिया गया।
एसडीएम ने बताया कि कोई भी वैक्सीनेशन से छूटना नहीं चाहिए। कोविड-19 और पल्स पोलियो में गठित टीम डोर टू डोर पहुंच कर बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का चिन्हिकरण करके टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करें। हलिया के चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक जायसवाल ने बताया कि 57 टीम गठित की गई है और 12 सुपरवाइजर लगे हुए हैं। यह अभियान 24 से 29 जनवरी तक चलेगा। लालगंज आरबीएसके के चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी सिंह ने बताया कि लालगंज में 36 टीम और 7 सुपरवाइजर चिन्हित करण अभियान में लगाए गए हैं। इसके लिए अधीक्षक डा. संजय सिंह बैठक करके टीम को जानकारी दिया है। इस मौके पर नासिर खान, अनिल, पवन, प्रवीन द्विवेदी, अंकित शुक्ला आदि रहे।
Edited By Jagran