मड़हे में अबूझहाल में लगी आग, दंपती झुलसे
-आग की घटना में पड़वा की जलकर मौत गृहस्थी का सामान जला - लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नु

-आग की घटना में पड़वा की जलकर मौत, गृहस्थी का सामान जला
- लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का लिया जायजा
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : देहात कोतवाली के हनुमान पड़रा गांव निवासी बाबूलाल मौर्या के मड़हे में सोमवार की रात अबूझहाल में आग लग गई। आग की इस घटना में बाबूलाल और उनकी पत्नी झुलस गई, जबकि उनके दो बच्चे बाल बाल बच गए। मड़हे में बंधी भैस भी झुलस गई और उसके बीस दिन के बच्चे की झुलस कर मौत हो गई। शोरगुल मचाने पर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक सबकुछ जल नष्ट हो चुका था।
बाबूलाल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सोमवार की रात अपने मड़हे में सोए थे। इसी दौरान उनकी मड़हे में आग लग गई। आग की लपट लगने पर बाबूलाल की नींद खुली तो वे यह मंजर देखकर हैरान हो गए। आनन - फानन में परिवार के साथ बाहर निकले। सामान को निकालने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। आग की तेज लपटों की चपेट में आने से वे और उनकी पत्नी झुलस गई। मड़हे में बधी भैंस झुलसने लगी तो रस्सी को तोड़कर बाहर भागी। वहीं उसका बीस दिन का बच्चा नहीं निकल पाया। ट्यूयबेल चलाकर ग्रामीणों ने आग को बुझाया। सूचना पर लेखपाल ने पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
Edited By Jagran