Move to Jagran APP

तीसरी नजर से होगी 1134 मतदेय स्थलों की सीधी निगहबानी

जागरण संवाददाता मीरजापुर तीसरी नजर से जिले के 1134 मतदान केंद्रों की सीधी निगहबानी की ज

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 05:14 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 05:14 PM (IST)
तीसरी नजर से होगी 1134 मतदेय स्थलों की सीधी निगहबानी
तीसरी नजर से होगी 1134 मतदेय स्थलों की सीधी निगहबानी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : तीसरी नजर से जिले के 1134 मतदान केंद्रों की सीधी निगहबानी की जाएगी। विधानसभा चुनाव 2022 में 552 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिग कराया जाएगा। विधानसभा चुनाव सुचितापूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने में जुटा हुआ है, इसके लिए केंद्रों की वेब कास्टिग कराई जा रही है। जिले पांच विधानसभा में आगामी सात मार्च को चुनाव होना है। विधानसभा छानबे के 233, मीरजापुर के 226, मझवां के 236, चुनार के 217 और मड़िहान के 222 सहित 1134 मतदेय स्थल बूथ की वेब कास्टिग की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि सातवें चरण में आगामी सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्र को 21 जोन और 145 सेक्टर में विभाजित किया गया है। 2268 मतदेय स्थल और 1336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मीरजापुर में इस वर्ष 80 मतदान केंद्र और 179 मतदेय स्थल अर्थात बूथों में बढ़ोतरी हुई है। जिले में 15309 पुरुष और 8499 महिला सहित कुल 23808 कार्मिक हैं। इसमें से 9072 कार्मिकों की आवश्यकता चुनाव में पड़ेगी। साथ ही 10 फीसद अर्थात 907 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा जाएगा। इस तरह से विधानसभा चुनाव में 9979 कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी। जनपद में कुल 1891042 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें से 992400 पुरुष मतदाता और 898512 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधानसभा चुनाव विधानसभा : 05 मतदेय स्थल : 2268 मतदान केंद्र : 1336 प्रति केंद्र : 04 कार्मिक पुरुष कार्मिक : 15309 महिला कार्मिक : 8499 कुल कार्मिक : 23808 कार्मिक चुनाव में आवश्यकता : 9072 रिजर्व कार्मिक : 907 (10 फीसद) हल्के वाहन : 352 भारी वाहन : 475 मिनी बस : 350

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.