Move to Jagran APP

फोटो : 34----समाचार सार

सावन माह की एकादशी के अवसर पर कोरोना संकट के बीच शुक्रवार को विध्यधाम में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। शनिवार और रविवार को पूर्णबंदी के चलते शुक्रवार को अन्य दिनों की अपेक्षा अत्यधिक भीड़ रही।

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 Jul 2020 07:48 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jul 2020 08:10 PM (IST)
फोटो : 34----समाचार सार
फोटो : 34----समाचार सार

फोटो 34---- सावन माह की एकादशी तिथि पर विध्यधाम पहुंचे श्रद्धालु

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, विध्याचल : सावन माह की एकादशी के अवसर पर कोरोना संकट के बीच शुक्रवार को विध्यधाम में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। शनिवार और रविवार को पूर्णबंदी के चलते शुक्रवार को अन्य दिनों की अपेक्षा अत्यधिक भीड़ रही। सावन माह की एकादशी तिथि पर कोरोना संकट के बीच दांपत्य सूत्र में बंधे नवदंपति भी परिवार संग विध्यधाम पहुंचे। दूर-दराज से आए अन्य दर्शनार्थियों ने भी मां विध्यवासिनी के चरणों में शीश नवाया। गंगा स्नान के बाद गलियों में सजी माला-फूल की दुकान से प्रसाद लेकर शारीरिक दूरी के बीच कतारबद्ध भक्तों ने मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। मंगला आरती के पश्चात् दर्शन-पूजन का दौर शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। दर्शन-पूजन से पूर्व भक्तों ने पुड़ी-हलवा का भोग लगाया। इसके लिए तीर्थ पुरोहितों के मकान में कढ़ाई पूजन की। श्रीविध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी श्रद्धालुओं को विशेष व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन कराते नजर आए। धरती पर ईश्वर का अनोखा वरदान है वृक्ष

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : रोटरी क्लब विध्याचल की ओर से बिहसड़ा स्थित महाशक्ति इंटर कालेज परिसर पर पौधरोपण किया गया। क्लब के अध्यक्ष रो. गोपाल सोनी ने कहा कि मानव जीवन में पौधों का बहुत बड़ा महत्व है। जबसे धरती की उत्पत्ति हुई है, तब से प्रकृति ने हम लोगों को बहुत कुछ दिया है। ट्रेनर रो. सुशील सिंह कहा कि धरती पर वृक्ष के रूप में हम लोगों को ईश्वर का अनोखा वरदान मिला है। वृक्ष के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। सचिव रो. अमित सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डा. अमित केशरवानी, अनुराग जायसवाल, प्रतीक अग्रवाल, संतोष गोयल, संजय सिंह गहरवार, रजत श्रीवास्तव, गौरव खेमका, नीलू सिंह आदि रहे। डीएम से तालाब पर हुए अवैध कब्जा हटवाने की मांग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शहर कोतवाली के रमईपट्टी मोहल्ला निवासी राकेश पांडेय ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर तालाब से अवैध कब्जे को हटाने की मांग की। कहा कि कुछ लोग तालाब की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर लिए हैं। जिससे मोहल्ले के लोग शादी ब्याज में तालाब से मिट़टी नहीं ले पा रहे हैं। जिससे शादी व्याह का परंपरा भी पूरा नहीं हो पा रहा है। प्रशासन ने भी तालाब पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की रिपोर्ट लगा दी है। बावजूद तहसील प्रशासन उसको खाली नहीं करा रहा है। जिसको लेकर मोहल्ले लोगों में नाराजगी हैं।

अवैध निर्माण रोकवाने की मांग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विध्याचल थाना क्षेत्र के गोड़सर सरपत्ती निवासी शिवसागर पुत्र गौरीशंकर ने अवैध निर्माण रोकवाने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौपा। साथ ही सांसद व मुख्यमंत्री को भी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा। बताया कि उसके जमीन पर झब्बूलाल पुत्र चिरकुट प्रसाद अवैध कब्जा कर निर्माण करवा रहा है। इसकी शिकायत विध्याचल पुलिस के लेकर कमिश्नर तक की लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। भूमि दस्तावेज होने के बावजूद अवैध निर्माण कराया जा रहा है। पीड़ित ने डीएम से अवैध निर्माण कार्य रोकवाकर जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की। स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी के निधन पर शोक

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं बापू उपरौध इंटर मीडिएट कालेज के प्रबंधक कृष्णकांत दुबे की धर्मपत्नी रामायणी देवी की गुरुवार को हृदयघात से निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही उपरौध क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्र, पूर्व एमएलसी राजेशपति त्रिपाठी, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी, शिव कुमार सिंह पटेल, दीपचंद जैन, बालेन्दुमणि त्रिपाठी आदि ने संवेदना व्यक्त की। महंगे दामों पर गुटका बेचने वालों पर लगे अंकुश

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मीरजापुर सेवा समिति के संयोजक दिलीप सिंह गहरवार ने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसपी, नगर मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंपा। जिसमें जनपद में कोविड-19 वैश्विक महामारी के ²ष्टिगत पान मसाला की बिक्री को तत्काल रोकने की मांग की। कहा कि गुटखा पान मसाला संचालकों द्वारा भारी मूल्य वृद्धि करके बिक्री किया जा रहा है। जनपद में कोविड 19 महामारी का प्रसार सामुदायिक ढंग से फैला है। केंद्र व राज्य सरकारों के गाइडलाइन के अनुसार यह महामारी थूकने से भी फैलता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.