Move to Jagran APP

दांतों को सड़ने से बचाना है तो सफाई के साथ ही बदलें आदत

दांतों को सड़ने से बचाना है तो बदलें आदत

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Feb 2020 07:14 PM (IST)Updated: Wed, 05 Feb 2020 07:14 PM (IST)
दांतों को सड़ने से बचाना है तो सफाई के साथ ही बदलें आदत

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : दांत हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमारी पर्सनॉलिटी को कहीं न कहीं प्रभावित करते हैं। अगर हमारे दांत सुंदर और चमकदार हों तो इससे हमारा व्यक्तित्व आकर्षक बनता है। वहीं दाग-धब्बों से युक्त सड़े हुए दांत लोगों के बीच में र्शिमंदगी का कारण बनते हैं। इसलिए दांतों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। बुधवार को दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम में पाठकों के सवालों का जवाब देते हुए दंत चिकित्सक डा. विपुल रस्तोगी ने कहा कि आपकी हंसी की खिलखिलाहट में आपके दांतों का स्वास्थ्य भी उतनी खूबसूरती के साथ नजर आए, इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ बुनियादी बातों को ध्यान में रखें। भोजन करने के बाद पानी से कुल्ला जरूर करें। सुबह उठने के बाद व रात को सोने से पहले ब्रश जरूर करें। दांत दर्द होने पर मेडिकल स्टोर से दवा लेकर न खाएं। दर्द निवारक दवाओं का कीडनी व लीवर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। लिहाजा चिकित्सक की सलाह पर ही दवा लें। साथ ही बच्चों में यह आदत डालें कि वे चीप्स या टाफी खाने के बाद पानी से कुल्ला जरूर करें। दांतों की बेहतर सफाई के लिए हर तीन महीने पर टूथब्रश को अवश्य बदलें और क्रैशक्रास ब्रश का चुनाव करें। बच्चों को बड़ों का पेस्ट न कराएं। प्रस्तुत है पाठकों के सवाल व जवाब के प्रमुख अंश-

loksabha election banner

--------------------------- सवाल- चौभर निकल रही है और मसूड़े में गांठ है।

जवाब- गर्म पानी में नमक डालकर सफाई करें। साथ ही अच्छे डाक्टर को दिखाकर इलाज कराएं।

सवाल- दांत में पानी लग रहा है, क्या करें।

जवाब- चिकित्सक को दिखाकर आरसीटी करा लें। ठीक हो जाएगा।

सवाल- दांत में पानी लग रहा है और दर्द भी है।

जवाब- रूट कैनॉल ट्रीटमेंट कराएं और दांतों की अच्छे से सफाई करें।

सवाल- क्या आयुष्मान कार्ड से दांत का इलाज करा सकते हैं।

जवाब- आयुष्मान कार्ड से सिर्फ बड़ा इलाज होगा। मामूली दिक्कत पर चिकित्सक की सलाह लें।

सवाल- दांत में पायरिया है, क्या करें।

जवाब- चिकित्सक को दिखाकर दांतों की सफाई कराएं और दवा लें।

सवाल- एक्सीडेंट में दांत टूट गया है। इससे काफी परेशान हैं।

जवाब- आरसीटी कराने के बाद कैप लगवा लें। परेशानी से राहत मिलेगी।

सवाल- दांत में मवाद आ रहा है, कैसे ठीक होगा।

जवाब- दांत में मवाद आना यानी पायरिया है। चिकित्सक को दिखाकर सलाह लें। माउथ वास का प्रयोग करें।

सवाल- कुछ दांत बड़े हैं और कुछ टूटे हैं, क्या करें।

जवाब- इसका इलाज हो सकता है। डाक्टर को दिखाकर सलाह लें।

सवाल- बच्चे के दांत टेढे-मेढे हैं।

जवाब- दांत में तार बंधवा दें, सीधे हो जाएंगे।

सवाल- दांत में चमक और खोटापन है।

जवाब- आपका दांत घीसा होगा। थार्मोशील रिपेयर पेस्ट का प्रयोग करें।

सवाल- मसूड़ा दात छोड़ दिया है, कैसे ठीक होगा।

जवाब- गर्म पानी और नमक से सिकाई करें। खाना खाने के बाद दिन में दो बार हेक्लीडिन माउथ वास का प्रयोग करें। इससे सूजन में कमी आएगी।

सवाल- एक्सीडेंट के कारण सामने का आधा दांत टूट गया है।

जवाब- आरसीटी कराकर कैप लगवा लीजिए। सही हो जाएगा।

सवाल- गुटखा खाने से मुंह कम खुल रहा है।

जवाब- पहले तो गुटखा खाना बंद करें और फिजियोथेरेपिस्ट से एक्सरसाइज कराएं। ठीक हो जाएगा।

सवाल- मसूड़ों में मवाद व सूजन है।

जवाब- आपका दांत सड़ा है। आरसीटी कराकर कैप लगवा लें। राहत मिलेगी।

सवाल- दांतों में पायरिया है, क्या करें।

जवाब- मुंह की सफाई कराकर दवा करें और हर छह महीने पर चिकित्सक से सलाह लें।

सवाल- बच्चे का दांत बाहर निकला हैं, क्या करें।

जवाब- 12 से 13 साल के बच्चों के दांत में प्लेट लगाने से दांत अंदर हो जाएगा। इसमें लगभग एक साल लगेगा।

सवाल- सामने के दांत में पानी लग रहा है। जबकि इसका इलाज भी करा चुके हैं।

जवाब- ठीक से सफाई नहीं किया गया होगा। अच्छे डाक्टर को दिखाकर सलाह लें।

सवाल- दांत में पीलापन है, कैसे हटेगा।

जवाब- ब्लीचिग कराने से दांत का पीलापन खत्म हो जाएगा।

सवाल- मुंह और जीभ पर छाले हैं, कैसे ठीक होगा।

जवाब- चिकित्सक को दिखाकर सलाह लें और दांतों की अच्छे से सफाई करें।

----------------

इन्होंने पूछे सवाल-

रजत पड़री, विजयलक्ष्मी त्रिपाठी कोल्हा, मनोज सेमरा चुनार, रौनक सिधोरा पड़री, निहारिका मोदनवाल विजयपुर छानबे, अनुपमा मिश्रा बबुराकला, रोशन कुमार अहरौरा, अमरेशचंद उसमानपुर चुनार, मुन्ना विश्वकर्मा घेवर करमनपुर, इरशाद आलम पटेल अहरौरा, उíमला मगरहां, राजेश कुमार जायसवाल चुनार, करूणाशंकर शुक्ल मड़िहान, रत्ना राजगढ़, अर्चना कुबाकला, कौशलेश सिंह डिगुरपट्टी, नीमिशा अग्रवाल मीरजापुर, अजय सोनी चुनार आदि ने दांतों से संबंधित अपनी समस्या पर जानकारी ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.