पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत, साथी घायल
जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) क्षेत्र के राजगढ़-चुनार मार्ग पर चकगंभीरा के पास शनिव

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : क्षेत्र के राजगढ़-चुनार मार्ग पर चकगंभीरा के पास शनिवार की देर रात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने के कारण बाइक सवार अनुराग सिंह (30) की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में साथी घायल हो गया। दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। वही मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते रहे।
वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के इटहां गांव निवासी अनुराग सिंह पुत्र सभाजीत सिंह अपने साथी अतुल सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासी दादूपुर थाना शिवपुर, वाराणसी के साथ अड़गड़ानंद आश्रम दर्शन के लिए शनिवार को बाइक से गए थे। रात में लौटते समय बारिश हो रही थी। चकगंभीरा चौकी के आगे मछरमर्रा के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही चार पहिया वाहन की हेडलाइट की रोशनी पड़ने से अनुराग की आंखें चुंधिया गई और उनका संतुलन बिगड़ गया। इसके चलते बाइक फिसल कर पटरी के नीचे चली गई और सामने इमली के पेड़ जा टकराई। दुर्घटना में अनुराग को सिर में गंभीर चोटें आईं। वहीं साथी अतुल को भी हल्की चोटें आई। पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से घायलावस्था में युवक को चेचरी मोड़ स्थित सीएचसी पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही स्वजन रोते बिलखते हुए चुनार पहुंचे। मृतक पिता सभाजीत ने कोतवाली में घटना के संबंध में तहरीर दी। स्वजनों ने बताया कि चार भाईयों में सबसे छोटे अनुराग अविवाहित थे।
Edited By Jagran