Move to Jagran APP

टीईटी परीक्षा में विलंब से पहुंचने पर नहीं मिला प्रवेश, कई परीक्षार्थी लौटे बैरंग

जागरण संवाददाता मीरजापुर शिक्षक पात्रता परीक्षा में विलंब से पहुंचने पर कई छात्रों को प्र

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 06:30 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 06:30 PM (IST)
टीईटी परीक्षा में विलंब से पहुंचने पर नहीं मिला प्रवेश, कई परीक्षार्थी लौटे बैरंग
टीईटी परीक्षा में विलंब से पहुंचने पर नहीं मिला प्रवेश, कई परीक्षार्थी लौटे बैरंग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शिक्षक पात्रता परीक्षा में विलंब से पहुंचने पर कई छात्रों को प्रवेश नहीं मिला, इसके चलते कई परीक्षार्थी बैरंग लौटे। सेंट मेरीज स्कूल पर परीक्षार्थियों ने एडीएम वित्त व राजस्व से नाराजगी जताई। इस केंद्र पर ही लगभग 60 से अधिक परीक्षार्थी प्रवेश न मिलने से परीक्षा से वंचित हुए।

loksabha election banner

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व यथा सुबह 09:30 बजे तक अभ्यर्थियों का प्रवेश कराया जाएगा। इसके बाद किसी भी दशा में अभ्यर्थी का प्रवेश परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं होगा। बावजूद इसके कई परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे जिन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।

पहली पाली में 19 केंद्रों पर पंजीकृत 9108 में से 7994 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे जबकि 1114 परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। दूसरी पाली में 12 केंद्रों पर पंजीकृत 5629 में से 4880 परीक्षा दी, जबकि 749 ने परीक्षा नहीं दी।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशन में जनपद में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण आयोजित कराई गई। डीएम, पुलिस महानिरीक्षक आरके भारद्वाज, एसपी अजय कुमार सिंह, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, एडीएम नमामि गगे अमरेंद्र कुमार वर्मा ने परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया। मिश्री लाल इंटर कालेज मवैया, राजकीय बालिका इंटर कालेज शिवपुर, विन्ध्य विद्यापीठ कालेज विध्याचल में भ्रमण किया। स्कूल में लगे सीसी टीवी कैमरा फुटेज का भी परीक्षण किया। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 05 बजे तक हुई। प्रथम पाली होने में वाली परीक्षा 19 केंद्रों पर तथा द्वितीय पाली के 12 केंद्रों पर हुई। वर्जन परीक्षा केंद्र केबीपीजी कालेज पर सुबह 9:30 के पहले पहुंच गई थी। गेट पर प्रवेश पत्र इत्यादि का परीक्षण किया जा रहा था। इसी दरमियान बच्चों की वहां पर भीड़ लग गई। 9:30 गेट बंद कर दिया गया। जब बच्चों ने आक्रोश प्रकट किया तो उन्हें अंदर जाने दिया गया।अंदर पहुंचने के बाद भी 10 मिनट तक उनको अंदर रोके रखा गया। थोड़ी देर पश्चात उनको पुन: कालेज के बाहर कर दिया गया। परीक्षा देने की अनुमति मिलनी चाहिए थी।

- शालिनी गोस्वामी, परीक्षार्थी। सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने का नियम था। केंद्र पर पहुंचने में थोड़ा विलंब हो गया। परीक्षा नियामक के निर्देश का हवाला देते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कराया गया। परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत देनी चाहिए थी।

- बबिता देवी, परीक्षार्थी। वर्जन

23 जनवरी 2022 को शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रथम पाली (प्राथमिक स्तर) की परीक्षा सुचारू पूर्ण ढंग से सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई। सभी अभ्यर्थियों को समाचार पत्र के माध्यम से एवं उनके प्रवेश पत्र पर अंकित स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सुबह 9:30 के उपरांत किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उक्त का अनुपालन करते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से प्रारंभ कराई गई।

- सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक। टीईटी परीक्षा : प्रथम पाली : द्वितीय पाली

कुल परीक्षार्थी : 9108 : 5629

उपस्थित : 7994 : 4880

अनुपस्थित : 1114 : 749


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.