Move to Jagran APP

सख्ती के चलते 60 छात्रों ने छोड़ दी संस्कृत परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं मंगलवार से जनपद के तीन केंद्रों पर शुरु हुई। संस्कृत परीक्षा के दौरान सख्ती के चलते पहले दिन ही 60 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा शिव प्रताप पीडीएनडी इंटर कालेज चुनार और शिव इंटर कालेज मीरजापुर में परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा में शुरु हुई। परीक्षा प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि पहली पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष के प्रथम प्रश्नपत्र में अनिवार्य संस्कृत विषय की परीक्षा में पंजीकृत 16

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Mar 2019 08:30 PM (IST)Updated: Tue, 05 Mar 2019 08:30 PM (IST)
सख्ती के चलते 60 छात्रों ने छोड़ दी संस्कृत परीक्षा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं मंगलवार से जनपद के तीन केंद्रों पर शुरु हुई। संस्कृत परीक्षा के दौरान सख्ती के चलते पहले दिन ही 60 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा शिव प्रताप, पीडीएनडी इंटर कालेज चुनार और शिव इंटर कालेज मीरजापुर में परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई। परीक्षा प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि पहली पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष के प्रथम प्रश्नपत्र में अनिवार्य संस्कृत विषय की परीक्षा में पंजीकृत 168 में से 147 परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 21 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में उत्तर मध्यमा की परीक्षा में पंजीकृत 159 में से 120 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया, जबकि 39 ने परीक्षा छोड़ दिया।

loksabha election banner

--------

मदरसा की परीक्षा देने नहीं पहुंचे 436 छात्र

जासं, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा के दौरान मंगलवार को 436 परीक्षार्थियों ने पहली पाली में मुंशी-मौलवी और दूसरी पाली में कामिल व फाजिल की परीक्षा छोड़ दी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनोद जायसवाल ने मंगलवार को नगर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा सुचितापूर्ण मदरसा की परीक्षा के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनात की गई है। मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं जनपद में नौ परीक्षा केंद्रों पर चल रही है, इन केंद्रों पर 2411 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। मुंशी मौलवी की परीक्षा के दौरान पंजीकृत 1192 में से 833 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 359 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह दूसरी पाली में आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा में पंजीकृत 919 में से 77 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी जबकि 842 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। -------

भौतिकी की परीक्षा देने नहीं पहुंचे 66 परीक्षार्थी

मीरजापुर : सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षाएं सीसी कैमरे व कड़ी निगरानी के बीच हुई। सख्ती के चलते जनपद मीरजापुर व भदोही के केंद्रों पर 66 छात्र-छात्राओं ने भौतिक विज्ञान की परीक्षा छोड़ दी। सिटी कोआर्डिनेटर डा. एनके पांडेय ने नगर के कई परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया। नगर के लायंस स्कूल में पंजीकृत 309 में से 290 परीक्षार्थी, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में 522 में से 504, कछवां क्रिश्चियन स्कूल में 173 में से 170, वर्धमान पब्लिक स्कूल में 407 में से 391, शेमफोर्ड स्कूल में 42, मदर हेलिमा पब्लिक स्कूल में 276 में से 265, दयावंती पुंज माडल स्कूल में 72 में से 71, वुडवर्ड पब्लिक स्कूल में 115 में से 112 और जयराजी देवी पब्लिक स्कूल में 47 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। जनपद मीरजापुर व भदोही के नौ परीक्षा केंद्रों पर 2025 में से 1959 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे।

--------

स्नातक परीक्षा के दौरान पहुंचा उड़ाका दल, मचा हड़कंप

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्नातक परीक्षा के दौरान केंद्रों पर शनिवार को सख्ती दिखी।सुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए सीसी कैमरे की निगहबानी में हो रही है। परीक्षा के दौरान जीडी बिनानी कालेज में विश्वविद्यालय उड़ाका दल पहुंचा। जिससे हड़कंप मचा रहा। प्राचार्य डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि पहली पाली में 113 परीक्षार्थियों और दूसरी पाली में 240 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। केबी कालेज के प्राचार्य डा. भवभूति मिश्रा ने बताया कि बीएससी भौतिक विज्ञान 246 में से 235 परीक्षार्थी, बीएसएसी प्रथम वनस्पति विज्ञान में 225 में से 223, बीए तृतीय वर्ष अंग्रेजी 201 में से 200, बीए प्रथम दर्शन शास्त्र में 68 में से 66 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे।वहीं दूसरी पाली में बीएससी तृतीय वर्ष भौतिक विज्ञान में 86, बीएससी तृतीय वर्ष वनस्पति विज्ञान 88, बीए द्वितीय वर्ष अर्थशास्त्र 118 में से 117 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.