Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड के 20 नए परीक्षा केंद्र बने, 19 पुराने केंद्र को किया रद

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस वर्ष 20 नए परीक्षा केंद्र बनेंगे तो वहीं दूसरी तरफ 19 पुराने परीक्षा केंद्रों को रद्द भी कर दिया गया। परिषद द्वारा आनलाइन आवेदन के बाद जनपद में 116 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया है जिसकी अंतरिम सूची भी जारी कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह द्वारा परीक्षा केंद्रों के बाबत 14 नवंबर तक आपत्तियां मांगा है जिससे परीक्षा केंद्र के संबंध में कोई आपत्ति या शिकायत हो तो उसका निस्तारण हो सके।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 06:21 PM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 11:22 PM (IST)
यूपी बोर्ड के 20 नए परीक्षा केंद्र  बने, 19 पुराने केंद्र को किया रद
यूपी बोर्ड के 20 नए परीक्षा केंद्र बने, 19 पुराने केंद्र को किया रद

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस वर्ष 20 नए परीक्षा केंद्र बनेंगे तो वहीं दूसरी तरफ 19 पुराने परीक्षा केंद्रों को रद भी कर दिया गया। परिषद द्वारा आनलाइन आवेदन के बाद जनपद में 116 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया है, जिसकी अंतरिम सूची भी जारी कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह द्वारा परीक्षा केंद्रों के बाबत 14 नवंबर तक आपत्तियां मांगा है, जिससे परीक्षा केंद्र के संबंध में कोई आपत्ति या शिकायत हो तो उसका निस्तारण हो सके।

loksabha election banner

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 18 फरवरी से शुरु हो रही हैं। जिसमें हाईस्कूल कक्षा 10 की परीक्षाएं महज 12 दिन में ही समाप्त हो जाएगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं तीन मार्च तक चलेंगी। मीरजापुर में हाईस्कूल में 42 हजार 432 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 29 हजार 961 परीक्षार्थी सहित 72 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परिषद द्वारा इस बार चंद्रकला बालिका इंटर कालेज मवैया, मदर टेरेसा इंटर कालेज मटिहरा, कृष्णा बाल निकेतन दिघुली, सुनीता बालिका इंटर कालेज धुंधीकटरा, पारसनाथ इंटर कालेज, बाबू घनश्याम सिंह इंटर कालेज सिहावल, ज्वाला प्रसाद इंटर कालेज खोराडीह, द्वारिका प्रसाद इंटर कालेज महामलपुर को परीक्षा केंद्र बनाया है। साथ ही मंगलमूरति इंटर कालेज लप्सि, अनंती देवी इंटर कालेज मुड़पेली, माता शांति इंका मंगरहा, समपाल इंटर कालेज अदलपुरा, लौंगी देवी इंका राजापुर, सरस्वती देवी इंटर कालेज दिघिया, श्यामा चरण इंटर कालेज इटवा, जगधारी इंटर कालेज भटवारी, दलवंती देवी इंटर कालेज डगमगपुर, सेठ जालान इंटर कालेज डगमगपुर, गंगू भंगू पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरा काशीनाथ व नारायण बिद इंटर कालेज खरिहट खुर्द को पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

-------

इन केंद्रों को किया गया है रद

माध्यमिक शिक्षा परिषद 2020 की परीक्षा के लिए इस बार परिषद द्वारा 19 परीक्षा केंद्रों को रद किया गया है। जिसमें चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज रूपौधा, आदर्श भारतीय बालिका इंटर कालेज गनेशगंज, गुरुनानक इंटर कालेज आवास विकास कालोनी, जनता जनार्दन शिक्षा सदन इंटर कालेज तिलाव, माडल इंटर कालेज रूदौली, दुखई राम सिंह इंटर कालेज उदितनगर, मां विध्यवासिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया, माला बालिका इंटर कालेज बनवारीपुर, श्री सुकदेव सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर, ज्योति मौर्या बालिका इंटर कालेज लोहदी खुर्द, अनंती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटका, ज्वाला प्रसाद सिंह इंटर कालेज बगला देवरिया, श्रीरामकरन मौर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दांती व श्रीमती उमारावती देवी इंटर कालेज घारा को इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है।

------------

वर्जन

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परिषद की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों की अंतरित सूची उपलब्ध कराया गया है। परीक्षा केंद्र के संबंध में यदि कोई आपत्ति या शिकायत हो तो इस संबंध में कारण व प्रमाण सहित संबंधित प्रधानाचार्य द्वारा अपना प्रत्यावेदन 14 नवंबर शाम पांच बजे तक ईमेल, डाक के माध्यम से भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद कोई प्रत्यावेदन मान्य नहीं होगा। निर्धारित समय सीमा के बाद कोई शिकायत मिलने पर संबंधित जिम्मेदार होंगे।

- देवकी सिंह, डीआईओएस, मीरजापुर ।

------------

जिले में परीक्षा केंद्र : 116

हाईस्कूल : 42432

इंटरमीडिएट : 29961

कुल परीक्षार्थी : 72393


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.