Move to Jagran APP

चाय, नाश्ता के खर्च के लिए आयोग ने तय किया दर

जागरण संवाददाता मीरजापुर चुनाव के दौरान प्रत्याशी चाय पर 10 रुपये तो नाश्ते पर 40 रुपये ख

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 04:29 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 04:29 PM (IST)
चाय, नाश्ता के खर्च के लिए आयोग ने तय किया दर
चाय, नाश्ता के खर्च के लिए आयोग ने तय किया दर

जागरण संवाददाता, मीरजापुर :

loksabha election banner

चुनाव के दौरान प्रत्याशी चाय पर 10 रुपये तो नाश्ते पर 40 रुपये खर्च कर सकेंगे। वहीं साधारण भोजन पर 100 रुपये तो वीआइपी भोजन पर 250 रुपये खर्च कर सकेंगे। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अधिकतम सीमा से अधिक खर्च नहीं कर सकेंगे। उनके द्वारा चुनाव कार्यालय से लेकर जनसभा में होने वाले खर्च पर निर्वाचन विभाग संग प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। निर्वाचन आयोग ने सभी खर्चाें व सेवाओं और वस्तओं के लिए दर चार्ट जारी किया है, जिन पर एक उम्मीदवार प्रचार में खर्च कर सकता है।

विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के हर खर्चे पर नजर रखने के लिए उड़न दस्ता भी सक्रिय हो गया है।

चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा नाश्ता व भोजन कराया जाता है, जिसका भी रेट निर्वाचन विभाग द्वारा तय किया गया है। एक उम्मीदवार चार पूरी और एक मिठाई के नाश्ते के लिए 40 रुपये प्रति प्लेट और एक समोसा अथवा खस्ता 8 रुपये और एक कप चाय के लिए 10 रुपये रखा गया है। इसी तरह, उम्मीदवार साधारण भोजन पर 100 रुपये और वीआइपी भोजन पर 250 रुपये खर्च कर सकते हैं। 15 रुपये खर्च करके मेहमानों को काफी तक पिला सकते हैं। एक लीटर कोल्ड ड्रिक पर 65 रुपया, दो लीटर पर 90 रुपया खर्च कर सकते हैं। मोती चूर लड्डू प्रति किग्रा 175 रुपये, लस्सी 35 रुपये, एक लीटर बिस्लेरी पानी पर 20 रुपये और 500 एमएल पर 12 रुपये वहीं 20 लीटर पानी के जार के लिए प्रति जार 35 रुपये खर्च करने की छूट मिली है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि जनपद स्तर पर गठित समिति में उपजिलाधिकारी विधानसभा के संबंधित रिटर्निग आफिसर बनाए गए हैं।

मुख्य कोषाधिकारी राज कुमार गुप्ता एवं सहायक नोडल अधिकारी हरीशचन्द्र कोषाधिकारी एवं सुरेश कुमार सिंह सहायक कोषाधिकारी प्रभारी अधिकारी निर्वाचन हैं। व्यय लेखा/सहायक व्यय प्रेक्षक अनुवीक्षण टीम/लेखा टीम के सभी विधानसभाओं के लिए नोडल अधिकारी सहायक व्यय प्रेक्षक टीम में होंगे। खर्च पर व्यय प्रेक्षक की निगहबानी

विधानसभा 395 व 396 (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सहायक व्यय प्रेक्षक टीम में नितेश कुमार खंडीय लेखाधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिचाई खंड चुनार रहेंगे, बृजभूषण शरण ज्येष्ठ लेखा परीक्षक जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायत संबद्ध रहेंगे। विधानसभा 396-मीरजापुर में विनोद कुमार लेखाधिकारी आरइएस, दिलीप कुमार गुप्ता ज्येष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी, विधानसभा 397 मझवां में रोहित कुमार लेखाधिकारी लघु डाल, रमेश चंद्र शर्मा सहायक लेखा परीक्षक, विधानसभा 398 चुनार एवं समीर कुमार सक्सेना खंडीय लेखाधिकारी बाण सागर, ज्योति प्रकाश सिंह ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, विधानसभा 399 मड़िहान में सच्छिदा नंद खंडीय लेखाधिकारी गायत्री ज्येष्ठ लेखा परीक्षक रहेंगी। रिटर्निग आफिसर व प्रभारी अधिकारी व्यय-प्रेक्षक के निर्देशानुसार कार्य करेंगे तथा रिपोर्ट देंगे।

नियंत्रण कक्ष से होगी निगरानी

व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेंटर में नोडल अधिकारी सीटीओ राज कुमार गुप्ता एवं इनसे संबद्ध लक्ष्मीकांत मिश्र ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, नितीश पांडेय आशुलिपिक, सुनील कुमार इडीएम जन सेवा केंद्र होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.