Move to Jagran APP

UP BEd JEE 2020: एडमिट कार्ड की फोटोयुक्त प्रति भी लाएं बीएड अभ्यर्थी, एक कमरे में 24 छात्रों को बिठाने की व्यवस्था

संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड द्विवर्षीय-2020-22 रविवार को जिले में 18800 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी।

By Prem BhattEdited By: Published: Sun, 09 Aug 2020 08:00 AM (IST)Updated: Sun, 09 Aug 2020 08:00 AM (IST)
UP BEd JEE 2020: एडमिट कार्ड की फोटोयुक्त प्रति भी लाएं बीएड अभ्यर्थी, एक कमरे में 24 छात्रों को बिठाने की व्यवस्था
UP BEd JEE 2020: एडमिट कार्ड की फोटोयुक्त प्रति भी लाएं बीएड अभ्यर्थी, एक कमरे में 24 छात्रों को बिठाने की व्यवस्था

मेरठ, जेएनएन। UP BEd JEE 2020 संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड द्विवर्षीय-2020-22 रविवार को जिले में 18,800 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। दोनों पाली में 44- 44 केंद्रों पर परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को मूल प्रवेश पत्र यानी डाउनलोड कॉपी के साथ एक अन्य फोटोकॉपी भी साथ लाना है। परीक्षा केंद्र पर एक कक्ष में 24 परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई है।

loksabha election banner

मास्क व सैनिटाइजर साथ रखना होगा

बीएड की प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले से एंट्री दी जाएगी। वहीं परीक्षा कक्ष में 15 मिनट पहले भेजा जाएगा। आधे घंटे बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।  अभ्यर्थी को अपने साथ मास्क व सैनिटाइजर अनिवार्य रूप से रखना है। काले बॉल प्वाइंट पेन से ही विवरण भरे जाएंगे। छात्रों को ओएमआर शीट की तीसरी प्रति अपने पास रखनी है। परीक्षार्थी प्रश्नपत्र साथ लेकर नहीं जा सकेंगे। मोबाइल फोन सहित किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण केंद्र में नहीं ले जा सकते।

फोटोकॉपी व खाने-पीने की होगी दिक्कत

परीक्षा केंद्रों के पांच सौ मीटर के दायरे में फोटोकॉपी और अन्य खान-पान की दुकाने खोलने पर प्रतिबंध है। रविवार को लॉकडाउन होने के कारण वैसे भी सभी दुकानें बंद रहेंगी। ऐसे में अभ्यर्थियों व उनके साथ आए स्वजनों को दिन भर भूखा रहना पड़ सकता है।

बीएड प्रवेश परीक्षा

प्रथम पाली : 44 केंद्र

सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक

द्वितीय पाली : 44 केंद्र

दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक

इनका कहना है

सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को नियम व कायदों से अवगत करा दिया गया है। केंद्रों पर शारीरिक दूरी के साथ छात्रों को बिठाने की व्यवस्था रहेगी।

- प्रो. पीके मिश्रा, प्रवेश परीक्षा समन्वयक, सीसीएसयू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.