Move to Jagran APP

UP Election 2022: इस सीट पर सपा प्रत्‍याशी कर चुके हैं नामांकन, अब पूर्व विधायक बोले- मेरा हो गया है टिकट

UP Vidhan Sabha Election 2022 देवबंद विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी को लेकर शुरू से ही उठापटक रही है। जहां इस सीट से पूर्व विधायक अपनी मजबूत दावेदारी पेश किए हुए थे वहीं कार्तिकेय राणा भी सपा से टिकट मांग रहे थे।

By Parveen VashishtaEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 02:14 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 02:14 PM (IST)
UP Election 2022: इस सीट पर सपा प्रत्‍याशी कर चुके हैं नामांकन, अब पूर्व विधायक बोले- मेरा हो गया है टिकट
देवबंद विधानसभा सीट पर समाजवार्दी पार्टी प्रत्याशी को लेकर असमंजस

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। देवबंद विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। एक तरफ जहां पूर्व मंत्री स्व. राजेन्द्र राणा के बेटे कार्तिकेय राणा तीन दी पूर्व सपा उम्‍मीदवार के तौर पर अपना पर्चा दाखिल कर चुके है वहीं पूर्व विधायक माविया अली अब सपा हाईकमान द्वारा कार्तिकेय का टिकट काट कर उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने का दावा कर रहे है।

loksabha election banner

गठबंधन प्रत्याशी को लेकर शुरू से ही रही है उठापटक 

देवबंद विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी को लेकर शुरू से ही उठापटक रही है। जहां इस सीट से पूर्व विधायक अपनी मजबूत दावेदारी पेश किए हुए थे, वहीं पूर्व मंत्री स्व. राजेन्द्र राणा के पुत्र कार्तिकेय राणा भी सपा से टिकट मांग रहे थे। इस सीट पर ऊहापोह की स्थिति थी। तीन दिन पहले सपा नेता कार्तिकेय राणा समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे और दो दिन पहले लखनऊ से जारी हुई लिस्ट में भी कार्तिकेय का नाम था। 

माविया अली के दावे से मची हलचल  

जिले में उस समय सियासी हलचल बढ़ गई जब माविया अली ने बुधवार शाम इंटरनेट मीडिया व फोन के माध्यम से स्वयं को पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने की बात कही। इसके बाद माविया खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और इसके बाद देर रात तक माविया और कार्तिकेय समर्थक इंटरनेट मीडिया पर अपने अपने दावे पेश करते नजर आए। बकौल माविया अली उन्हें समाजवादी पार्टी ने सिम्बल दे दिया है, वह लखनऊ से चल चुके है और कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जबकि कार्तिकेय राणा का कहना हैं कि वो सपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कर चुके है और अभी वह ही अधिकृत प्रत्याशी हैं। उधर, सपा जिला अध्यक्ष डा रागिब अंजुम का कहना है कि टिकट बदले जाने के बारे में उनके पास लखनऊ कार्यालय से कोई अधिकारिक सूचना नहीं आई है उनके मुताबिक अभी तक कार्तिकेय राणा ही देवबंद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं।

पूर्व विधायक माविया अली का विवादित ऑडियो वायरल 

विवादित ऑडियो माविया अली का बताकर वायरल किया जा रहा है, जिसमें वह एक जाति को विवादित बयान दे रहे हैं। ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है। अभी इस मामले में माविया अली का पक्ष नहीं मिल सका हैै।

Koo App

तीसरी लिस्ट

View attached media content - Fakhrul Hasan Chaand (@chaandsamajwadi) 27 Jan 2022

Koo App
मुझे मेरी जन्मस्थली जौनपुर की शाहगंज विधानसभा क्षेत्र से पुनः प्रत्याशी बनाने के लिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी एवं समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। क्षेत्र की जनता का हार्दिक अभिनंदन एवं सपा कार्यकर्ताओं का आभार। - Shailendra Yadav Lalai (@ShailendraLalai) 27 Jan 2022

Koo App
मुझपर दूसरी बार भरोसा जताकर गोपालपुर विधानसभा से टिकट देने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माo अखिलेश यादव जी का दिल से शुक्रगुजार हूं, साथ ही ये यकीन दिलाता हूं कि गोपालपुर के समस्त लोगों की बदौलत उनके सहयोग से, अखिलेश यादव जी की उम्मीद पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। माo अखिलेश यादव जी का एक बार फिर से शुक्रिया। - Nafees Ahmad (@nafeesahmadsp) 27 Jan 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.