Move to Jagran APP

यूपी चुनाव 2022: इनकी वोट में है ताकत, जिसे मिले उसे हराने वाला कोई नहीं, पढ़ें यह रिपोर्ट

UP Vidhan Sabha Election 2022 मेरठ जिले के चुनाव में निर्णायक होंगे 30 से 39 साल के 7.29 लाख वोटर। जनपद में कुल 26.12 लाख हैं मतदाता आयुवर्ग मतदाता श्रेणी में सबसे ज्यादा है इनकी संख्या। प्रत्येक प्रत्याशी अपनी जीत का गणित बना रहा है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 11:08 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 11:08 AM (IST)
यूपी चुनाव 2022: इनकी वोट में है ताकत, जिसे मिले उसे हराने वाला कोई नहीं, पढ़ें यह रिपोर्ट
UP Vidhan Sabha Chunav 2022 इस बार मेरठ जनपद में कुल 26.12 लाख मतदाता वोट डालेंगे।

अनुज शर्मा, मेरठ। इस बार के विधानसभा चुनाव का भविष्य 30 से 39 साल के बीच आयु वाले मतदाता तय करेंगे। कारण भी साफ है। इस आयुवर्ग के मतदाताओं की जिले में संख्या 7.29 लाख है। इतनी बड़ी संख्या अन्य किसी आयुवर्ग के वोटरों की नहीं है। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 24,203 है। इस बार विधानसभा चुनाव में जनपद में कुल 26.12 लाख मतदाता वोट डालेंगे। आयोग ने प्रत्येक दस वर्ष आयुवर्ग के मतदाताओं का आंकड़ा तैयार किया है।

loksabha election banner

फाइनल मतदाता सूची तैयार

विधानसभा चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी अपनी जीत का गणित बना रहा है। चुनाव आयोग ने भी एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नव मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के बाद फाइनल मतदाता सूची तैयार की है। इस सूची के आधार पर आयोग ने प्रत्येक दस वर्ष का आयुवर्ग निर्धारित करके मतदाताओं की संख्या की गणना की है। इस आंकड़े के मुताबिक सर्वाधिक वोटर 30 से 39 वर्ष आयुवर्ग में 7,29,422 हैं। यह संख्या चुनाव का परिणाम तय करने वाली होगी। इससे कम 5,48,049 वोटर संख्या 40 से 39 वर्ष वालों की है। जबकि तीसरे स्थान पर 20 से 29 वर्ष के 5,01,796 मतदाता हैं। 24,203 नए मतदाता इस चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे।

2022 में उम्रवार मतदाता संख्या

18 से 19 वर्ष 24,203

20 से 29 वर्ष 5,01,796

30 से 39 वर्ष 7,29,422

40 से 49 वर्ष 5,48,049

50 से 59 वर्ष 4,09,034

60 से 69 वर्ष 2,40,515

70 से 79 वर्ष 1,15,573

80 से 89 वर्ष 36,335

90 से 99 वर्ष 6,999

100 से अधिक वर्ष 720

पुनरीक्षण में मतदाता सूची में उतार-चढ़ाव

जुड़े नए नाम 83,389

काटे गए नाम 40,106

किस चुनाव में मेरठ में कितने मतदाता

चुनाव वर्ष महिला पुरुष कुल

2017 विधानसभा 10,94,346 13,51,818 24,46,350

2019 लोकसभा 11,36,430 13,81,779 25,18,401

2022 विधानसभा 11,90,471 14,21,934 26,12,619

चुनाववार युवा मतदाता

वर्ष 18 से 19 वर्ष के मतदाता

विधानसभा 2017 29,585

लोकसभा 2019 29,816

विधानसभा 2022 24,203

विधानसभावार मतदाता संख्या (एक जनवरी 2022 को)

विधानसभा कुल

सिवालखास 3,36,988

सरधना 3,56,979

हस्तिनापुर 3,42,291

किठौर 3,62,779

मेरठ कैंट 4,27,173

मेरठ शहर 3,11,704

मेरठ दक्षिण 4,74,490

इनका कहना है

जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके नई सरकार के गठन में प्रतिभाग करे। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रमों के साथ साथ हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 80 साल से अधिक आयुवर्ग वाले बुजुर्ग मतदाता यदि बूथ तक आने की स्थिति में नहीं हैं तो उनका मतदान घर से ही कराया जाएगा।

- सत्यप्रकाश सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम प्रशासन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.