Move to Jagran APP

मेरठ में 117 केंद्रों पर होगी UP Board की परीक्षा, बोर्ड मुख्यालय ने जारी की सूची

UP Board Examination 2021 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की ओर से वर्ष 2021 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। मेरठ में 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

By Himanshu DwivediEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 12:16 PM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2021 12:16 PM (IST)
मेरठ में 117 केंद्रों पर होगी UP Board की परीक्षा, बोर्ड मुख्यालय ने जारी की सूची
मेरठ में 117 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा होगी।

मेरठ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की ओर से वर्ष 2021 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। हर जिले से लिए गए विवरण के आधार पर यूपी बोर्ड मुख्यालय ने साफ्टवेयर के जरिए केंद्र निर्धारित किए हैं। इस कड़ी में मेरठ जिले में 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 87,332 रेगुलर व प्राइवेट परीक्षार्थी 10वीं व 12वीं में पंजीकृत हैं। इनमें 10वीं में 45,139 परीक्षार्थी और 12वीं में 42,593 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परिषद ने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 30 जनवरी तक आपत्तियां या सुझाव मांगे हैं।

loksabha election banner

गत वर्ष से 16 केंद्र ज्यादा

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कोविड नियमों के अंतर्गत जिस तरह से छात्रों को शारीरिक दूरी पर बैठाने को कहा गया है, उसके हिसाब से परीक्षा केंद्र कम बढ़े हैं। पिछले साल जहां 101 बोर्ड परीक्षा केंद्र थे, वहीं साल 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 10 राजकीय विद्यालय, 90 सहायता प्राप्त विद्यालय और 17 वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। इनमें भी मवाना क्षेत्र में पांच राजकीय, 25 एडेड और छह वित्तविहीन, मेरठ क्षेत्र में पांच राजकीय, 49 एडेड और नौ वित्तविहीन एवं सरधना क्षेत्र में 16 एडेड और दो वित्तविहीन विद्यालय केंद्र बने हैं।

24 बालिका स्कूल बने केंद्र

इस साल बोर्ड परीक्षा केंद्र बने स्कूलों में 24 बालिका विद्यालय हैं। इन विद्यालयों की बालिकाओं का स्वकेंद्र ही होगा। इनके अलावा ऐसे विद्यालय जहां बालक-बालिका दोनों ही पढ़ते हैं और वह विद्यालय केंद्र बनाया गया है तो वहां की बालिकाओं के लिए भी स्वकेंद्र ही बनाया गया है। अन्य सभी बालिकाओं के लिए निकटतम परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

3,638 कमरों की है आवश्यकता

बोर्ड परीक्षा में 2020 की तुलना में 2021 में केवल 725 परीक्षार्थी की बढ़े हैं, जबकि कमरे 16 बढ़ाए गए हैं। केंद्र पर शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। अधिकतर कमरे आठ गुणा छह के हैं। अब इनमें एक कमरे में 24 परीक्षार्थी बिठाए जाएंगे। इस लिहाज से मेरठ के 117 परीक्षा केंद्रों में छात्रों को बैठाने के लिए 3,638 परीक्षा केंद्र होने चाहिए। कमरे छोटे-बड़े होने पर संख्या कम ज्यादा हो सकती है।

बदलने पड़ेंगे परीक्षा केंद्र

यूपी बोर्ड ने एक केंद्र पर 10वीं व 12वीं मिलाकर अधिकतम 1,200 परीक्षार्थियों का ही केंद्र बनाने के निर्देश दिए हैं। अब आनलाइन बने केंद्रों में एक स्कूल में आठ से 12 स्कूलों के छात्रों के केंद्र हैं। इनमें कुछ स्कूलों में परीक्षार्थी संख्या 1,300 तक भी हो गई है। जिला स्तर पर अतिरिक्त परीक्षाíथयों को दूसरे केंद्रों पर आवंटित किया जा सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.