Move to Jagran APP

Unique Way To Prevent Corona: कोरोना संक्रमण से बचाव का अनोखा तरीका, मन में लाएं सुंदर विचार; ब‍िल्‍कुल न मानें हार

Unique Way To Prevent Corona कोरोना को हराने के लिए मस्तिष्क मजबूत रखने की सलाह दे रही जिला अस्पताल की मेडिकल आफिसर। कोरोना संक्रमित के इलाज में दवा के साथ योगा व स्वस्थ चिंतन भी आवश्यक ।

By Taruna TayalEdited By: Published: Mon, 31 May 2021 09:41 PM (IST)Updated: Mon, 31 May 2021 09:41 PM (IST)
Unique Way To Prevent Corona: कोरोना संक्रमण से बचाव का अनोखा तरीका, मन में लाएं सुंदर विचार; ब‍िल्‍कुल न मानें हार
मन में सुंदर विचार लाकर हराएं कोरोना।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जिला अस्पताल की मेडिकल आफिसर डा. तनु सिंह कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए दवा के साथ सद्व्यवहार को अहम मानती हैं। कहती हैं कि अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आशंकित कोरोना मरीजों के उपचार के दौरान उनका फोकस दवाइयों के साथ मरीजों को मानसिक रूप से दृढ करने पर रहता है। व्यवहार में यह तरीका उपचार के मामले में काफी कारगर रहा है, क्योंकि संक्रमण के चलते मरीज मानसिक तौर से भी थोड़ा विचलित हो जाते हैं।

loksabha election banner

डा. तनु सिंह का मानना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार में दवा की अपनी भूमिका है, लेकिन मस्तिष्क को स्वस्थ किये बिना शरीर को स्वस्थ रखना असंभव है। इसलिए उपचार में तन और मन दोनों का ख्याल रखना पड़ेगा। मन की मजबूती को मेडिटेशन तथा योगा जरूरीमेडिकल आफिसर डा. तनु सिंह बताती है कि यदि कोई संक्रमित होम आइसोलेशन में है तो उनके लिए जरूरी है कि वह पौष्टिक भोजन लेते रहें तथा नियमित योगा एवं मेडिटेशन करें। अलग शौचालय प्रयोग करें तथा बेहतर है कि बर्तन डिस्पोजेबल हों। तोलिया, बाल्टी, डब्बा तथा चप्पल व कपड़े भी अलग ही रखनें हैं। होम आइसोलेट को कराएं अपनेपन का अहसास डा. तनु सिंह का कहना है कि कोरोना को मानसिक रूप से हराना जरूरी है। इसलिए यदि कोई मरीज होम आइसोलेट है तो परिवार के अन्य सदस्य उसको बराबर अपनेपन का अहसास कराते रहे। उसके कमरे में टीवी जरूर रखें तथा उससे लगातार बातचीत करते रहें।

मनोवैज्ञानिक तौर से उसे अकेलापन महसूस नहीं होना चहिए। मरीज को स्वयं चिंतित नहीं होना चाहिए।काढा, हल्दी दूध लें तथा हलका व्यायाम भी करें डा. तनु सिंह का कहना है कि संक्रमण से उबरने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढानी होती है। इसलिए आयुर्वेदिक काढा तथा नियमित रूप से प्रतिदिन हल्दी दूध पीना भी काफी लाभदायक है। उनका कहना है कि शरीर की दुर्बलता दूर करने को हलका व्यायाम भी करते रहें। रिकवर होने के बाद अलग ही रखें पेस्ट, टूथ ब्रशबीडीएस होने के नाते डा. तनु सिंह कहती हैं कि जब कोई कोरोना से रिकवर हो जाता है यानी नेगेटिव आ जाता है तो भी घर में उसका पेस्ट, टूथ ब्रश तथा माउथ क्लीनर अलग रखना होगा। कहा कि बेहतर है कि घर को हाईड्रोजन परआक्साइड से सेनिटाइज करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.