Move to Jagran APP

समझी जिम्मेदारी..बने जरूरतमंदों के मददगार

रोज कमाने वाले कामगारों के लिए यह कठिन समय है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 06:00 AM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 06:07 AM (IST)
समझी जिम्मेदारी..बने जरूरतमंदों के मददगार
समझी जिम्मेदारी..बने जरूरतमंदों के मददगार

मेरठ,जेएनएन। रोज कमाने वाले कामगारों के लिए यह कठिन समय है। परिवार का भरण-पोषण बड़ी जिम्मेदारी होती है, जिसे पूरा करने के लिए उनके पास पैसे का अभाव तो ही है, रसोई का राशन भी खत्म हो गया है। ऐसे परिवारों की मदद उन तक भोजन व राशन पहुंचाकर कुछ लोग कर रहे हैं। जिन्होंने उन परिवारों की लॉकडाउन तक की जिम्मेदारी ले ली है। हमारी गली हमारा जिम्मा अभियान के तहत आइए जानते हैं उनके बारे में..।

loksabha election banner

शास्त्रीनगर निवासी देवकीनंदन शर्मा स्पेयर पा‌र्ट्स सप्लायर हैं। इन्होंने तेजगढ़ी चौराहे के पास, यूनर्विसटी रोड, लोहिया नगर में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंदों की मदद की ठानी है। प्रतिदिन सब्जी-पूड़ी के पैकेट इन तक पहुंचाते हैं। उनका कहना है कि इन स्थानों पर अगर कोई जरूरतमंद भोजन से वंचित है तो उनके मोबाइल नंबर 9412704177 पर संपर्क कर सकता है। लॉकडाउन तक वे भोजन मुहैया कराते रहेंगे।

दर्शन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. राहुल पाराशर और संदीप पाराशर शोभापुर गांव में रहते हैं। कोरोना योद्धा मानव सेवा समिति बनाई है, जिसके तहत भोजन के पैकेट शेखपुरा बागपत रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को भोजन के पैकेट पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा रोहटा रोड पर शेल्टर हाउस में, नंदविहार, लखवाया गांव, जवाहर नगर में मद्रासी कालोनी में भी भोजन पहुंचता है। उनक कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद का निश्शुल्क उपचार भी करेंगे। संदीप पाराशर का कहना है कि शेखपुरा के जरूरतमंद मोबाइल नंबर 9837636665 और 8650234455 पर संपर्क कर सकते हैं। हमें बताइए

हमारी गली-हमारे जिम्मे महायज्ञ में शामिल होने वाले अपने अनुभव हमसे साझा कीजिए। आपके अनुभवों को हम अखबार के जरिए अपने पाठकों तक पहुंचाएंगे। ताकि आपसे प्रेरित होकर बाकी लोग भी अपना योगदान दे सकें। ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना भोजन के भूखे पेट सोने को विवश न हो।

संपर्क नंबर:--8827174319


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.