मुजफ्फरनगर से चोरी गन्ने से लदी ट्राली मेरठ में मिली, सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहुंची पुलिस
Sugar Cane Trolley गुरुवार को मुजफ्फरनगर के रतनपुरी से सड़क के किनारे खड़ी गन्ने से लदी एक ट्राली को दो बदमाश अपने ट्रैक्टर में बांधकर मेरठ ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस ट्राली को बरामद कर लिया है। बदमाश अभी फरार हैं।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। मुजफ्फरनगर के रतनपुरी के गांव सठेड़ी से सड़क किनारे खड़ी गन्ना लदी ट्राली को बदमाश अपने ट्रैक्टर में जोड़कर चोरी कर ले गए। दो बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। किसानों के आक्रोश के चलते पुलिस ने छानबीन की है। मेरठ क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा में ट्राली पकड़ी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाली
सठेड़ी गांव निवासी सतपाल पुत्र आशाराम ने गत दिवस अपने खेत से गन्ना छिलाई कर ट्राली भरकर सड़क किनारे खड़ी की थी। किसान सतपाल खतौली शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति करता है। पीड़ित का कहना है कि वह अपनी पर्ची आते ही गन्ना शुगर मिल में डालने की तैयारी कर रहा था। गुरुवार देर रात्रि सड़क किनारे खड़ी उसकी गन्ना लदी ट्राली को बदमाश चोरी कर ले गए। पुलिस ने छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज खंगली है। जिसमें दो युवक एक ट्रैक्टर में जोड़कर ट्राली ले जा रहे है। पुलिस के अनुसार जांच-पड़ताल में ट्राली मेरठ क्षेत्र के अम्हेड़ा के एक कोल्हू पर पकड़ी गई है। यहां बदमाशों ने कोल्हू में गन्ना बेचा है। रतनपुरी इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन कराई जा रही है। बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
दो बदमाशों को दबोचा
सिटी कोतवाली पुलिस ने असलाह समेत दो बदमाशों को दबोचा। पुलिस ने दोनों आरोपितों की निशानदेही पर लूटी गई ई रिक्शा, मोबाइल और नकदी बरामद की है। आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम वसीम व नसीम मोहल्ला इलाही बख्श थाना कोतवाली नगर मेरठ बताए है। आरोपित ई रिक्शा समेत लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: चौधरी जयंत का चाट खाते तो संजीव बालियान का खाना खाते फोटो वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: मेरठ में बोले अखिलेश यादव-कोई मुख्यमंत्री योगी से पूछे तीन घंटे जेल में किसके साथ चाय नाश्ता कर रहे थे
Edited By Prem Dutt Bhatt