Move to Jagran APP

आजादी के जश्न में तिरंगी हुई नई पीढ़ी

73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में आजादी के जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए तरह-तरह के आयोजन हुए। स्कूलों के प्रधानाचार्य की अगुवाई में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने ध्वजारोहण में हिस्सा लिया। मेरठ

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Aug 2019 09:00 AM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 09:00 AM (IST)
आजादी के जश्न में तिरंगी हुई नई पीढ़ी
आजादी के जश्न में तिरंगी हुई नई पीढ़ी

मेरठ, जेएनएन : 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में आजादी के जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए तरह-तरह के आयोजन हुए। स्कूलों के प्रधानाचार्य की अगुवाई में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने ध्वजारोहण में हिस्सा लिया। शिक्षकों ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया और साथ ही बच्चों ने देशभक्ति से सुसज्जित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सेंट मेरीज एकेडमी, सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, ऋषभ एकेडमी, दयावती मोदी एकेडमी, सेंट जोंस सीनियर सेकेंड्री स्कूल, केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइंस, डोगरा लाइंस व सिख लाइंस, आर्मी पब्लिक स्कूल, भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल, राधेश्याम मोरारका सस्वती विद्या मंदिर, हॉवर्ड प्लेस्टेड ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, मेट्रो पब्लिक स्कूल, डा. अंबेडकर इंटर कॉलेज, आइआइएमटी एकेडमी, गीतांजलि पब्लिक स्कूल सिसौली, इस्माइल ग‌र्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर, वर्धमान एकेडमी, बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, शांतिनिकेतन विद्यापीठ, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गंगानगर, जेपी एकेडमी, बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल, वेद इंटरनेशनल स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार, सेंट पैट्रिक्स एकेडमी, गार्गी ग‌र्ल्स स्कूल, आरजी इंटर कॉलेज, दीवान पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल, हैप्पी ऑवर्स स्कूल, अमेरिकन किड्ज प्ले स्कूल व अमेरिकन स्कॉलर्स एकेडमी, आरएन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल, डीएमजी इंटर कॉलेज डौरली, आरएन इंटरनेशनल स्कूल, आइपीएम स्कूल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल, विजडम ग्लोबल स्कूल, तक्षशिला पब्लिक स्कूल, दशमेश कन्या इंटर कॉलेज और ज्ञानदीप इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आयोजित हुए। ज्ञानदीप कॉलेज में गीतों से सुसज्जित झांकी प्रस्तुत की। प्रिंसिपल सरिता मांगलिक ने बच्चों को वीरों के त्याग व बलिदान के महत्व को समझाया। निदेशक गजेंद्र मांगलिक ने कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों को देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

loksabha election banner

विवि व कॉलेजों में भी फहराया तिरंगा

चौ. चरण सिंह विवि परिसर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के बाद लाइब्रेरी ग्राउंड में ध्वजारोहण किया गया। कुलपति प्रो. एनके तनेजा कहा कि देश के सर्वाधिक विकास के लिए युवाओं का शिक्षित होना जरूरी है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने से यह स्वतंत्रता दिवस और भी विशेष हो गया है। सरदार वल्लभभाई कृषि विवि में कुलपति डा. आरके मित्तल ने ध्वजारोहण किया। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान में निदेशक डा. आजाद सिंह पंवार ने तिरंगा फहराया। वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में सभी पदाधिकारियों ने छात्रों संग तिरंगा फहराया। इनके अलावा ट्राइडेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, डा. अंबेडकर डिग्री कॉलेज, कनोहर लाल ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स सहित सभी कॉलेजों में तिरंगा फहराया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.