Move to Jagran APP

Top Meerut News of the day, 26th November 2019: मिशनरी स्‍कूल में पगड़ी को मनाही, हिंदू धर्म में वापसी, स्‍कूल में चाकूबाजी, यूपी-‍हरियाणा सीमा विवाद

नजीबाबाद में सेंट मेरीज स्कूल में सिख छात्रों के पगड़ी बांधकर स्कूल आने पर स्कूल प्रबंधन ने आपत्ति जताई है। छात्रों का कहना है कि पगड़ी बांधकर जाने पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टोका।

By Taruna TayalEdited By: Published: Tue, 26 Nov 2019 05:27 PM (IST)Updated: Tue, 26 Nov 2019 05:27 PM (IST)
Top Meerut News of the day, 26th November 2019: मिशनरी स्‍कूल में पगड़ी को मनाही, हिंदू धर्म में वापसी, स्‍कूल में चाकूबाजी, यूपी-‍हरियाणा सीमा विवाद
Top Meerut News of the day, 26th November 2019: मिशनरी स्‍कूल में पगड़ी को मनाही, हिंदू धर्म में वापसी, स्‍कूल में चाकूबाजी, यूपी-‍हरियाणा सीमा विवाद

मेरठ, जेएनएन। नजीबाबाद में सेंट मेरीज स्कूल में सिख छात्रों के पगड़ी बांधकर स्कूल आने पर स्कूल प्रबंधन ने आपत्ति जताई है। वहीं यूपी हरियाणा सीमा विवाद के निस्तारण को लेकर नंगला बहलोलपुर में मंगलवार को यमुना में खादर में पिलर खोलने को संयुक्त सर्वे नहीं हो सका। दूसरी ओर शामली के एक युवक परिवार समेत धर्म बदलकर हिंदू बनना चाहता है। मोहल्ले के कुछ लोग इस बात का विरोध करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शामली में सेंट आरसी स्कूल में सुबह छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया।

loksabha election banner

मिशनरी स्कूल में पगड़ी पर मनाही, सिख अभिभावक लामबंद

नजीबाबाद में सेंट मेरीज स्कूल में सिख छात्रों के पगड़ी बांधकर स्कूल आने पर स्कूल प्रबंधन ने आपत्ति जताई है। छात्रों का कहना है कि पगड़ी बांधकर जाने पर पहले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टोकाटाकी की। बाद में स्कूल की प्रधानाचार्या ने भी इस पर आपत्ति जताई। सिख छात्रों ने अभिभावकों से यह बात साझा की, तो अभिभावकों में रोष व्याप्त हो गया। मिशनरी संस्था की इस आपत्ति के खिलाफ सिख समाज के लोग स्कूल प्रबंधन से मिले लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला।

सीमा विवाद: नंगला बहलोलपुर में तनाव, काठा और बागपत नगर में सर्वे यूपी हरियाणा सीमा विवाद के निस्तारण को लेकर नंगला बहलोलपुर में मंगलवार को यमुना में खादर में पिलर खोलने को संयुक्त सर्वे नहीं हो सका। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि नंगला बहलोलपुर गांव का पूरा रकबा हरियाणा सीमा में आता है, इसलिए बागपत के कर्मियों को वहां सर्वे करने का अधिकार नहीं है। वहीं गत दो दिन पूर्व फसल उजाडऩे के मामले को लेकर नंगला बहलोलपुर तथा सोनीपत के खुर्मपुर गांव के किसानों के बीच तनाव बना हुआ है। उधर, बागपत के कर्मियों ने काठा तथा पाली गांवों में यमुना खादर में खेकड़ा तहसील के कर्मियों ने सर्वे कर दो पिलर खोज लिया है, लेकिन इस सर्वे में शामिल होने के लिए सोनीपत का कोई कर्मी नहीं आया। वहीं दोपहर बाद बागपत और सोनीपत के कर्मियों ने पुराना कस्बा बागपत के यमुना खादर में संयुक्त सर्वे शुरू कर यहां भी एक पिलर खोलने में सफल रहे।

हिंदू धर्म में वापसी की इच्छा, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी

शामली के एक युवक परिवार समेत धर्म बदलकर हिंदू बनना चाहता है। मोहल्ले के कुछ लोग इस बात का विरोध करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत युवक ने पुलिस को दी है और सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि जन्म हिंदू परिवार में ही हुआ था। मोहल्ला सरवरपीर निवासी सलीम पुत्र सब्दर ने पुलिस को बताया कि उसका असली नाम सुशील पुत्र स्वर्गीय श्याम सिंह है।

स्कूल में चाकूबाजी, छात्र गंभीर घायल

शामली में सेंट आरसी स्कूल में सुबह छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। एक गुट के छात्र ने दूसरे गुट के छात्र अमित शर्मा निवासी मालैंडी के पेट में चाकू मार दिया। स्कूल स्टाफ घायल को सीएचसी लेकर पहुंचा, लेकिन गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.