Move to Jagran APP

चुनाव में रोजगार की भी है एक आवाज..मुद्दा हर पार्टियों के एजेंडे में शामिल

चुनावी समर में कई मुद्दे तैर रहे हैं। इसमें कुछ मुद्दे सीधे मतदाताओं से जुड़े हैं। इसे न तो पार्टियां भूल सकती हैं और न ही मतदाता। इसमें एक मुद्दा है रोजगार का। यह हर पार्टी के चुनावी एजेंडे में शामिल है। पक्ष और विपक्ष इसे लेकर अक्सर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाते रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 10:12 AM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 10:12 AM (IST)
चुनाव में रोजगार की भी है एक आवाज..मुद्दा हर पार्टियों के एजेंडे में शामिल
चुनाव में रोजगार की भी है एक आवाज..मुद्दा हर पार्टियों के एजेंडे में शामिल

मेरठ, जेएनएन। चुनावी समर में कई मुद्दे तैर रहे हैं। इसमें कुछ मुद्दे सीधे मतदाताओं से जुड़े हैं। इसे न तो पार्टियां भूल सकती हैं और न ही मतदाता। इसमें एक मुद्दा है रोजगार का। यह हर पार्टी के चुनावी एजेंडे में शामिल है। पक्ष और विपक्ष इसे लेकर अक्सर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाते रहे हैं। मेरठ में कितने युवा बेरोजगार हैं और कितने को पिछले पांच सालों में रोजगार मिला है, इसे आंकड़ों में देखा जा सकता है। चुनाव में रोजगार को लेकर सभी पार्टियों की ओर से दावे भी हो रहे हैं। रोजगार मेले से 18 हजार को मिला रोजगार

loksabha election banner

मेरठ जिले में 33143 युवक और युवतियां क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पंजीकृत हैं। इनमें 21965 अभ्यर्थियों को अभी रोजगार की जरूरत है। पिछले पांच साल में सेवायोजन कार्यालय से 18 हजार 302 अभ्यर्थियों को रोजगार भी मिल चुका है। इसमें सबसे अधिक वर्ष 2021 में रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिला है। ये हैं आंकड़े रोजगार के वर्ष पंजीकरण रोजगार मेले से मिला रोजगार

2021 6569 6493

2020 4012 5351

2019 6659 2335

2018 9790 2984

2017 6113 1139 कौशल विकास में 291 का हुआ प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत वर्ष 2021-22 में मेरठ के 13068 अभ्यर्थियों को शार्ट टर्म ट्रेनिग का लक्ष्य मिला था। इसमें अभी तक 4259 अभ्यर्थियों का पंजीयन कराया गया है। इसमें 291 अभ्यर्थियों की ट्रेनिग पूरी हुई है। प्रधानमंत्री कौशल विकास के तहत 120 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है। कोविड क्रैश कोर्स के तहत 340 अभ्यर्थियों का पंजीयन कराया गया था। इसमें से 80 अभ्यर्थियों की ट्रेनिग पूरी हुई है, और वह रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।

---

क्षेत्रीय सेवायोजन में सभी युवाओं को अपना पंजीयन जरूर कराना चाहिए। बहुत से युवा इसमें पंजीयन नहीं कराते हैं। पंजीयन कराने वाले युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।

-शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ ------------

चुनाव में जात-पात से अधिक रोजगार की जरूरत है। हर युवा को रोजगार चाहिए। वह चाहे किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो। पार्टियों को भी रोजगार के मुद्दे को प्रमुखता पर रखना चाहिए। युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार चाहिए।

विनीत चपराना, युवा, सीसीएसयू

---------- सभी दल युवा शक्ति की बात करते हैं। युवाओं के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं। प्रदेश को अगर आगे बढ़ाना है तो हर युवा को उसकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाना होगा। जो युवाओं को रोजगार देने की बात करेगा, युवा वर्ग को भी उसी का समर्थन करना चाहिए।

मान्या शर्मा, छात्रा, मेरठ कालेज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.