23 को 46,548 अभ्यर्थी देंगे उप्र-टीईटी
पेपर लीक होने के कारण रद हुई 28 नवंबर 2021 को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा अब 23 जनवरी को होगी।

मेरठ, जेएनएन। पेपर लीक होने के कारण रद हुई 28 नवंबर 2021 को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा अब 23 जनवरी को होगी। इस परीक्षा के लिए जिले में 46,548 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में प्राथमिक वर्ग के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे और दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक वर्ग के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सुबह की पाली में 54 परीक्षा केंद्र हैं और दूसरी पाली के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्राथमिक वर्ग में 26,375 अभ्यर्थी हैं और उच्च प्राथमिक वर्ग के लिए 20,173 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश डेढ़ घंटे पहले शुरू हो जाएगा। हर अभ्यर्थी को कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना है। परीक्षा केंद्र पर जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इसमें समय लग सकता है इसलिए अभ्यर्थी निर्धारित डेढ़ घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। टीईटी अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में निश्शुल्क यात्रा
मेरठ : उप्र परिवहन निगम ने टीईटी अभ्यर्थियों के लिए 22, 23 व 24 जनवरी को रोडवेज बसों में निश्शुल्क यात्रा कराने के निर्देश दिए हैं। मेरठ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि इस संबंध में तीनों एआरएम को निर्देशित किया है। भैंसाली बस डिपो के एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि रोडवेज बसों के सभी कंडक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वह टीईटी अभ्यर्थियों से किराया नहीं वसूलेंगे। बताया कि अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड की एक कापी हस्ताक्षर करने के बाद कंडक्टर को सौंपनी होगी। इस कापी को कंडक्टर अपने रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज करेंगे। एआरएम ने बताया कि अन्य जिलों से मेरठ में आने वाले टीईटी अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 20 से 22 हजार के बीच है।
Edited By Jagran