Move to Jagran APP

अस्थायी खत्तों से मुक्ति दिलाने का संकल्प

विशेष सफाई अभियान के दौरान श्रीबाला जी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विधायक भी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 06 Nov 2020 07:20 AM (IST)Updated: Fri, 06 Nov 2020 07:20 AM (IST)
अस्थायी खत्तों से मुक्ति दिलाने का संकल्प
अस्थायी खत्तों से मुक्ति दिलाने का संकल्प

मेरठ, जेएनएन। दैनिक जागरण के स्वच्छ मेरठ स्वस्थ मेरठ अभियान के तहत गुरुवार को वार्ड 48 माधवपुरम सेक्टर एक में विशेष सफाई कराई गई। इस दौरान नगर निगम की टीम ने लोगों को होम कंपोस्टिग का तरीका बताया। विधायक दक्षिण डा. सोमेंद्र तोमर समेत नगर निगम के अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं। उनका निराकरण करने का वादा किया। यह संकल्प भी लिया कि माधवपुरम को अस्थायी खत्तों की गंदगी से मुक्ति दिलाई जाएगी।

loksabha election banner

विशेष सफाई अभियान सुबह सात बजे से माधवपुरम सेक्टर एक में शुरू हो गया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ऋषिपाल सिंह के नेतृत्व में मय ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी सफाई कर्मचारी पहुंचे। बिजलीघर के पास खत्ते से चार ट्राली कचरा हटाया गया। सुबह 10 बजे तक माधवपुरम सेक्टर एक की सफाई कर दी गई। तत्पश्चात श्री बाला जी पार्क में विधायक दक्षिण डा. सोमेंद्र तोमर, सहायक नगर आयुक्त प्रथम ब्रजपाल सिंह, सहायक नगर आयुक्त द्वितीय इंद्र विजय, पीवीवीएनएल से एसडीओ अजय कुमार सिंह ने जनता की समस्याएं सुनीं। राधेय वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने भी अपनी समस्याएं बताई। इसके बाद माधवपुरम को अस्थायी खत्तों की समस्या से निजात दिलाने के लिए संकल्प लिया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद शिखा सिघल, राजीव काले, मनोनीत पार्षद राजकुमार मांगलिक व राकेश जैन भी मौजूद रहे।

---------

लोगों ने उठाई ये मांगें

-माधवपुरम बिजलीघर के पास और अन्य स्थानों पर कई अस्थायी खत्ते हैं। इनको विलोपित कर गंदगी से निजात दिलाई जाए।

-माधवपुरम सेक्टर दो व चार आवास विकास परिषद के पास है। इसे नगर निगम को हैंडओवर करने की कार्रवाई जल्द पूरी की जाए।

-माधवपुरम की ग्रीन बेल्ट की सफाई और दोनों तरफ मौजूद नालों की सफाई कराई जाए। जलनिकासी के प्रबंध बेहतर किए जाएं।

-श्री बालाजी पार्क में हाईमास्ट लाइट, मरम्मत व पाथ-वे का निर्माण कराया जाए। खराब हैंडपंप दुरुस्त किए जाएं।

-श्री बालाजी पार्क के पास मोहल्ले में बिजली के तार घरों के सामने लटक रहे हैं। इनके स्थान पर केबल डाला जाए।

-------

जनप्रतिनिधि व निगम अफसरों का वादा

-माधवपुरम सेक्टर एक बिजलीघर के समीप अस्थायी खत्ते को जल्द विलोपित किया जाएगा।

-श्री बालाजी पार्क के पास मोहल्ले में बिजली तारों की समस्या का निदान जल्द होगा।

-ग्रीन बेल्ट व नालों की सफाई कराई जाएगी। जलनिकासी के बेहतर इंतजाम बनाने पर काम होगा।

-सेक्टर दो व चार के हैंडओवर को लेकर जल्द ही आवास विकास परिषद के साथ बैठक की जाएगी।

-------------

लोगों ने कहा कि..

-माधवपुरम में सफाई की समस्या है। जगह-जगह कचरे के ढेर देखे जा सकते हैं। इससे यहां की जनता परेशान है।

अजीत सिंह।

---

-माधवपुरम में जलनिकासी ठीक नहीं है। बारिश में घरों में पानी भरता है। कई सालों से नगर निगम वादा कर रहा है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

तनुज।

-----

-माधवपुरम में नालों की सफाई नहीं होती है। सीवर ओवरफ्लो की समस्या भी है। आबादी के अनुपात में सफाई कर्मचारी बहुत कम हैं। इनकी संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।

शानू।

-----

श्री बालाजी पार्क की देखरेख स्थानीय निवासी कर रहे हैं। नगर निगम यहां पर लाइट लगाने व मरम्मत का कार्य कराए ताकि अन्य पार्कों की तरह यह भी बेहतर हो सके।

सतीश कुमार। विधायक दक्षिण सोमेंद्र तोमर की जनता से अपील

शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है। इस कड़ी में होम कंपोस्टिग का अभियान शुरू किया गया है। घर का गीला कचरा घर में ही वैज्ञानिक विधि से कंपोस्ट में बदलना है। इस काम में नगर निगम का सहयोग करें। निगम अधिकारी भी जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण करें।

45 लोगों ने कराया होम कंपोस्टिग के लिए पंजीयन

श्री बालाजी पार्क में मौजूद लोगों को गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने का तरीका बताया गया। सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय ने कहा कि नगर निगम इसके लिए मुफ्त में कल्चर उपलब्ध कराएगा। तकनीकी सलाह देगा। माधवपुरम वार्ड को ग्रीन वार्ड बनाना है। महिला विकास क्लब को यहां होम कंपोस्टिग का जिम्मा दिया गया है। क्लब के राकेश गौड़ ने लोगों को तरीका बताया। करीब 45 लोगों ने होम कंपोस्टिग के लिए पंजीयन कराया।

------------

आज यहां रहेगा अभियान

शुक्रवार सुबह 10 बजे गंगानगर वार्ड 37 में जीपी ब्लाक स्थित प्राण वायु कुंज पार्क से विशेष सफाई शुरू होगी। होम कंपोस्टिग का निगम तरीका बताएगा। जनता की समस्याएं सुनने के लिए महापौर सुनीता वर्मा, नगर निगम, बिजली विभाग, एमडीए और जलकल के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

-35000 लगभग आबादी है वार्ड 48 की।

-01 डोर टू डोर कूड़ा गाड़ी है वार्ड में।

-19 सफाईकर्मी हैं कुल वार्ड में।

-04 हाथ ठेला हैं कचरा उठाने के लिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.